ajith kumar accident
ताजा खबर: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे रेसिंग ट्रैक पर भी उतने ही जोश और जुनून के साथ नजर आते हैं. हाल ही में अजित कुमार इटली में आयोजित GT4 यूरोपियन सीरीज रेस के दौरान एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए. उनकी रेसिंग कार मिसानो ट्रैक पर एक दूसरी कार से टकरा गई, जिससे उनकी गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस खतरनाक टक्कर के बावजूद अजित पूरी तरह सुरक्षित रहे.
हादसे के बाद भी नहीं खोया संतुलन
Out of the race with damage, but still happy to help with the clean-up.
— GT4 European Series (@gt4series) July 20, 2025
Full respect, Ajith Kumar 🫡
📺 https://t.co/kWgHvjxvb7#gt4europe I #gt4pic.twitter.com/yi7JnuWbI6
इस घटना के बाद जो सबसे खास बात सामने आई, वह थी अजित कुमार का संयम और जिम्मेदारी भरा व्यवहार. हादसे के बाद जब रेस रोक दी गई और सभी ड्राइवर्स अपने-अपने वाहनों से बाहर आए, तब अजित कुमार न सिर्फ शांत रहे बल्कि उन्होंने ट्रैक पर बिखरे मलबे को हटाने में खुद मदद की. इस घटना का वीडियो GT4 यूरोपियन सीरीज के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर साझा किया गया, जिसमें अजित को ट्रैक से मलबा साफ करते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
अजित कुमार की इस दरियादिली को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. फैंस और मोटरस्पोर्ट्स लवर्स ने कमेंट्स में लिखा:"वह एक सच्चे खिलाड़ी हैं. मलबा हटाकर उन्होंने साबित कर दिया कि असली सुपरस्टार वही होता है जो हर स्थिति में उदाहरण बनता है.""क्योंकि वो एक अच्छा इंसान है, वह खुद आगे बढ़कर मदद करता है. ऐसे ज्यादातर ड्राइवर नहीं करते."कुछ यूजर्स ने लिखा कि अजित कुमार का ऐसा बर्ताव आज के समय में रेयर है और यह उनके चरित्र की गहराई को दिखाता है.
रेसिंग में लंबा अनुभव
अजित कुमार कोई नए रेसर नहीं हैं. उन्होंने पहली बार 2003 में फॉर्मूला बीएमडब्ल्यू एशिया के जरिए रेसिंग में कदम रखा था. इसके बाद वे 2010 में फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं. बीच में उन्होंने एक्टिंग पर फोकस करने के लिए ब्रेक लिया था, लेकिन 2024 में उन्होंने 24H सीरीज के साथ दोबारा रेसिंग ट्रैक पर वापसी की.
फिल्मों में भी दिखा दम
जहां एक ओर अजित कुमार रेसिंग ट्रैक पर वाहवाही लूट रहे हैं, वहीं फिल्मों में भी उनका दबदबा कायम है. 2025 में आई उनकी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा था. अजित कुमार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक सुपरस्टार अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और प्रेरणादायक इंसान भी हैं. हादसे के बाद उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और ट्रैक पर मलबा हटाने की पहल ने उन्हें फैंस की नजरों में और भी ऊंचा उठा दिया है. रेसिंग हो या एक्टिंग, अजित कुमार हर जगह 'क्लास' और 'करेक्टर' का बेहतरीन मेल हैं
Ajith kumar, ajith kumar news, ajith kumar accident, ajith kumar car accident, ajith kumar clease debris, ajith kumar respect, gt4 european series, ajith kumar car crash, ajith kumar helps clear debris