Advertisment

Son Of Sardaar 2 postponed: ‘Saiyaara’ की वजह से डरे ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स, Ajay Devgn की फिल्म की रिलीज टली

ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब तय समय पर नहीं बल्कि एक हफ्ते की देरी से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

New Update
Son Of Sardaar 2 postponed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardaar 2) अब तय समय पर नहीं बल्कि एक हफ्ते की देरी से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे (Son Of Sardaar Release date) 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा. यह जानकारी मीडिया की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में सामने आई है.

‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार एंट्री बनी वजह

Saiyaara Movie

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तारीख में बदलाव के पीछे का सबसे बड़ा कारण है यशराज फिल्म्स की नई रिलीज ‘सैयारा’. यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत रही है. ‘सैयारा’ को शानदार ओपनिंग मिली है और इसके वर्ड ऑफ माउथ काफी पॉजिटिव हैं. यही कारण है कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन और आने वाला सप्ताह भी काफी मजबूत माना जा रहा है.

Son of Sardaar 2

एक सूत्र ने बताया,“'सैयारा' की सफलता को देखते हुए यह तय किया गया कि 'सन ऑफ सरदार 2' को थोड़ा पीछे खिसका देना ही बेहतर होगा. अगर ये दोनों फिल्में एक हफ्ते के अंतर में आतीं, तो दोनों को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ सकता था.”

व्यापार विश्लेषकों ने बताया समझदारी भरा कदम

Son Of Sardaar 2

एक व्यापार विशेषज्ञ ने कहा,“'सन ऑफ सरदार 2' की टीम का यह फैसला बेहद सोच-समझकर लिया गया है. 'सैयारा' को दो हफ्ते का बिना प्रतिस्पर्धा वाला समय मिल जाएगा और फिर 'सन ऑफ सरदार 2' एक नए उत्साह के साथ सिनेमाघरों में उतरेगी. इससे दोनों फिल्मों को फायदा मिलेगा और एग्जीबिशन सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी.”

जुलाई बन रहा है हिंदी सिनेमा के लिए गोल्डन महीना

Son Of Sardaar 2

इस साल जुलाई माह में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी हिट्स मिली हैं. ‘ज्यूरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ’, ‘मेट्रो…इन डिनो’, ‘सुपरमैन’ और अब ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है. अब अगस्त में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और फिर ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के आने से इंडस्ट्री को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ का स्टारकास्ट और टीम

Son Of Sardaar 2

अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘सन ऑफ सरदार 2’ में कई और दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • मृणाल ठाकुर

  • रवि किशन

  • नीरू बाजवा

  • दीपक डोबरियाल

  • कुब्रा सैत

  • चंकी पांडे

  • शरत सक्सेना

  • विंदू दारा सिंह

  • संजय मिश्रा

  • अश्विनी कालसेकर

  • रोशनी वालिया

  • दिवंगत मुकुल देव

इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है. निर्माता हैं अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचिसिया और प्रवीण टालरेजा.

son of sardaar 2 | Son of Sardaar 2 Release Date | Son Of Sardaar 2 Teaser | Ajay Devgn | ajay devgn news | ajay devgn movies | Son Of Sardaar 2 postponed| bollywood news

Read More

Ekta Kapoor on Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी से पहले एकता कपूर ने एक्टर्स को थमाई इतनी फीस

These actress stole someone boyfriend: जब इन हसीनाओं ने चुराया किसी और का प्यार! छोटे पर्दे की दुनिया में खूब मचा बवाल

Theft At Celebrities Home: सिलेब्रिटीज़ के घरों में बढ़ती जा रही हैं घुसपैठ, संगीता बिजलानी के अलावा ये सितारे भी बन चुके हैं निशाना

Prabhas Bald Photo:प्रभास की वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या सच में हो गए हैं गंजे? टीम ने बताई सच्चाई

Advertisment
Latest Stories