alia bhatt debut at cannes 2025

ताजा खबर: अफवाहों पर विराम लगाते हुए, बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में शानदार डेब्यू किया. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि आलिया इस साल के फेस्टिवल में शिरकत नहीं करेंगी, लेकिन 23 मई को उन्होंने सभी अटकलों को खारिज करते हुए रेड कार्पेट पर अपना शानदार अंदाज दिखाया.

फ्लोरल गाउन में आलिया का जलवा

alia bhatt cannes look 2025

आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू के लिए एक खूबसूरत फ्लोरल डिजाइनर गाउन चुना, जिसे मशहूर इटैलियन डिजाइनर एल्सा शिआपरेली (Elsa Schiaparelli) ने डिजाइन किया था. यह गाउन पीच शेड में था, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई और रचनात्मक डिज़ाइन ने उन्हें एक रॉयल और एलिगेंट लुक दिया.

Alia Bhatt

उनका यह स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.आलिया ने अपने इस रेड कार्पेट लुक की एक झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की. फैन्स उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनके डेब्यू की ये तस्वीरें अब तक हजारों बार शेयर की जा चुकी हैं और ट्रेंड कर रही हैं.

भारतीय परंपरा को दिया सम्मान

Alia Bhatt

रेड कार्पेट पर चलते हुए आलिया भट्ट ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भारतीय परंपरा के अनुसार 'नमस्ते' कहकर किया. इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन भी इसी अंदाज में लोगों का अभिवादन कर चुकी हैं. आलिया के इस पारंपरिक अंदाज ने सभी को बेहद प्रभावित किया और उन्होंने साबित कर दिया कि ग्लैमर के साथ-साथ वे अपनी जड़ों से भी जुड़ी हैं.

Alia Bhatt

जैसे ही आलिया का लुक सामने आया, X (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैन्स ने उन्हें "ग्लोबल क्वीन", "ग्रेसफुल डेब्यू" और "रेड कार्पेट की नई रानी" जैसे तमगों से नवाजा. एक यूजर ने लिखा, "Once a queen, always a queen!" तो वहीं दूसरे ने कहा, "Alia Bhatt truly owned Cannes 2025."

वर्क फ्रंट की बात

आलिया भट्ट इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं. वे जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी, जिसे संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.

Alia Bhatt

आलिया भट्ट ने न केवल फैशन और ग्लैमर का परचम लहराया, बल्कि अपनी भारतीयता और संस्कारों की भी झलक पेश की. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उनका डेब्यू हर मायनों में शानदार रहा और यह कहा जा सकता है कि उन्होंने पहली ही बार में दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया है

Cannes 2025, alia bhatt, 78th cannes film festival, alia bhatt debut at cannes 2025

Read More

Cannes 2025: Aishwarya Rai Bachchan का दूसरा लुक बना ग्लोबल सुर्खियाँ – 'Heiress of a Clam' में दिखीं रॉयल, संभाला वॉर्डरोब मालफंक्शन

Kapkapiii Movie Review:डर और हंसी का अधूरा मेल, कमजोर पटकथा बनी सबसे बड़ी कमी

Salman Khan के अपार्टमेंट में दाखिल हुई लड़की का राज़ खुला — जानिए कौन है Isha Chhabria

Arjun Rampal:टैक्स केस में अर्जुन रामपाल के पक्ष में हाई कोर्ट, निचली अदालत की प्रक्रिया पर उठाए सवाल

Advertisment