ankit tiwari wife
एंटरटेनमेंट: अंकित तिवारी (Ankit Tiwari), एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार और गायक, का जन्म 6 मार्च 1990 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पिता (Ankit Tiwari FAther), राजेंद्र कुमार तिवारी, एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता, सुमन तिवारी, एक भक्ति गायिका हैं. संगीत का माहौल घर में होने के कारण, अंकित का रुझान बचपन से ही संगीत की ओर था.
संगीत करियर की शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/03/ankit-tiwari-birthday-665749.jpg)
अंकित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर के जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की. बचपन से ही वे अपने माता-पिता के साथ संगीत का अभ्यास करते थे, जिससे उनकी संगीत में गहरी रुचि विकसित हुई.संगीत के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए, अंकित ने कानपुर में ही विनोद कुमार द्विवेदी से संगीत की शिक्षा ली.लगभग 12 घंटे प्रतिदिन अभ्यास करने के बाद, उन्होंने संगीत की बारीकियों में महारत हासिल की. बाद में, वे मुंबई चले गए, जहां उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार 9(Film Maker Pradeep Sarkaar) से हुई, जिन्होंने उन्हें जिंगल्स और टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए बैकग्राउंड स्कोर कंपोज करने का मौका दिया.
फिल्मी करियर
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/03/ankit-tiwari-16465314464x3-592061.jpg)
अंकित तिवारी ने अपने फिल्मी करियर (Ankit Tiwari Filmy Career) की शुरुआत 2010 में फिल्म 'दो दूनी चार' (Film Do Duni Chaar) के लिए संगीत निर्देशन से की. इसके बाद, 2011 में उन्होंने 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' के लिए संगीत दिया. हालांकि, उन्हें असली पहचान 2013 में फिल्म 'आशिकी 2' के गीत (Aashiqui 2 songs) 'सुन रहा है' से मिली, जिसे उन्होंने न केवल संगीतबद्ध किया बल्कि गाया भी. यह गीत बेहद लोकप्रिय हुआ और अंकित को फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार दिलाया. 2014 में, अंकित ने फिल्म 'एक विलेन' (Ek Villain) के लिए 'गलियां' गीत को कंपोज और गाया, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया. इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोए' के लिए 'ओ यारा' गाना भी रिकॉर्ड किया.
व्यक्तिगत जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/201802/ankit_0_0-513896.png?size=690:388)
अंकित तिवारी के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके भाई अंकुर तिवारी हैं, जो स्वयं एक संगीतकार हैं. अंकित (Ankit Tiwari Wife) ने 2018 में पल्लवी शुक्ला से विवाह किया, जो एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उनकी एक बेटी भी है.
एक घटना ने तबाह कर दिया करियर
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2023/12/14/1500x900_509927-ankit-tiwari-429747.webp)
'आशिकी 2' से मशहूर हुए अंकित तिवारी 2014 में अपने करियर के शिखर पर थे. लेकिन 9 मई 2014 को अंकित तिवारी की गर्लफ्रेंड (Ankit Tiwari Gf) ने उन पर रेप (Ankit Tiwari Case) का आरोप लगाया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा. दोनों भाइयों के खिलाफ केस चलता रहा और तीन साल बाद यानी 2017 में सबूतों के अभाव में मुंबई सेशन कोर्ट ने अंकित तिवारी और उनके भाई दोनों को सभी आरोपों से बरी कर दिया.
कानपुर में गाए माता रानी के भजन
/mayapuri/media/post_attachments/i/2017-04/ankit-tiwari_650x400_61493315028-272378.jpg?downsize=545:307)
अंकित तिवारी की संगीत के प्रति रुचि बचपन में ही पैदा हो गई थी. दरअसल, गायक के माता-पिता कानपुर में एक म्यूजिक ग्रुप चलाते थे. अंकित की मां भजन गायिका थीं. पढ़ाई के साथ-साथ अंकित को प्रोफेशनल म्यूजिक की ट्रेनिंग भी दी गई. वह कम समय में ही शास्त्रीय संगीत में पारंगत हो गए. कानपुर में ही अंकित ने कई संगीत प्रतियोगिताएं जीतीं और वह अपने माता-पिता की भजन मंडली में माता रानी के भजन भी गाया करते थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ग्वालियर के एक रेडियो स्टेशन में प्रोडक्शन हेड के तौर पर काम करने लगे. साल 2007 में अंकित तिवारी ने अपने भाई के साथ मुंबई शिफ्ट होने का सोचा, अब वह पूरी तरह से संगीत की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहते थे.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/03/ankit-tiwari-1-16480087614x3-420339.jpg)
शुरुआती संघर्ष भी झेलना पड़ा अंकित तिवारी अपने भाई के साथ मुंबई आए लेकिन उनका शुरुआती संघर्ष जारी रहा. उन्हें प्रदीप सरकार की एक फिल्म जरूर मिली लेकिन वह फिल्म नहीं बन सकी. ऐसे में प्रदीप सरकार ने अंकित तिवारी को जिंगल्स (रेडियो विज्ञापन) में काम करने का मौका दिया. अंकित तिवारी ने टीवी कार्यक्रमों के लिए संगीत तैयार किया. बाद में उन्हें फिल्म 'दो दूनी चार' मिली. इस फिल्म के बाद अंकित ने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' के लिए गाने तैयार किए। इस फिल्म से अंकित तिवारी ने सिंगिंग में भी डेब्यू किया.
आशिकी 2 से मिली लोकप्रियता
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2015/01/ankit-tiwari2-479123.jpg)
अंकित तिवारी लगातार बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे. अचानक साल 2012 में अंकित तिवारी को फिल्म 'आशिकी 2' मिल गई. इस फिल्म में अंकित तिवारी ने एक गाना 'सुन रहा है...' गाया था. इस गाने ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया. फिल्म 'आशिकी (2013)' के लिए अंकित को फिल्मफेयर और आईफा अवॉर्ड भी मिले. इस फिल्म और गाने ने उन्हें बॉलीवुड में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के तौर पर स्थापित कर दिया. फिल्म 'आशिकी 2' के बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में संगीत दिया और गाने गाए, जिसमें 'सिंघम रिटर्न्स' से लेकर 'एक विलेन' जैसी फिल्में शामिल हैं.
अब कहां हैं अंकित तिवारी
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2016/apr/29Ankit-Tiwari-l-228963.jpg)
सभी आरोपों से बरी होने के एक साल बाद 2018 में अंकित तिवारी ने हिंदू रीति-रिवाज से कानपुर में पल्लवी शुक्ला से शादी कर ली. हालांकि, उन पर लगे आरोपों ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि अंकित तिवारी ने कई सालों तक गाना नहीं गाया. अब आठ साल बाद वह वापसी की कोशिश कर रहे हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने फरवरी 2022 में अपनी पत्नी पल्लवी तिवारी के साथ स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) का हिस्सा बनने का फैसला किया है.
फेमस गाने
Read More
Palak Tiwari का ब्लैक हॉट लुक, ग्लैमरस अंदाज में इंटरनेट पर लगाई आग
Udta Punjab 2 की तैयारी शुरू? Shahid Kapoor से बातचीत में जुटीं Ekta Kapoor
Sanjay Dutt को लेकर Ameesha Patel का खुलासा, बोलीं 'उनके घर वेस्टर्न कपड़े पहनना...'
K-Pop स्टार Jennie ने किया Alia Bhatt के गाने की कॉपी? फैंस ने सोशल मीडिया पर ली क्लास
/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/JeVanYrkWSlODIi7LKqq.jpg)