'Baby Remake
ताजा खबर: अभिनेता बाबिल खान (Babil khan), जो दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे (Irrfan khan son) हैं, हाल ही में एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. बाबिल ने बीते सप्ताह फिल्ममेकर साई राजेश की आगामी हिंदी फिल्म से बाहर निकलने की पुष्टि की. यह फिल्म 2023 की तेलुगू रोमांटिक ड्रामा 'बेबी' की रीमेक (Film Baby Remake) है, जिसमें बाबिल के साथ गोविंदा के बेटे (Govinda son) यशवर्धन आहूजा (Yashwardhan ahuja) की जोड़ी बनने वाली थी. लेकिन अब यह प्रोजेक्ट अनिश्चितकाल के लिए टल गया है.
![]()
बाबिल का फिल्म से बाहर होना
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/04/19/bbl-khana_d5f210462bf36352b28c8550939d21d3-404553.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
बाबिल खान इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले थे, जो मूल फिल्म में आनंद देवरकोंडा ने निभाया था. लेकिन बाबिल के अचानक बाहर होने के बाद निर्माताओं को अब उनके स्थान पर किसी और अभिनेता की तलाश करनी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 5 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन अब निर्माण कार्य "अनिश्चितकाल के लिए रोक" दिया गया है.एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “फिल्म निर्माताओं ने लगभग छह महीने लगाकर महिला लीड की कास्टिंग पूरी की थी, जो एक डेब्यूटेंट हैं. अब उन्हें नए मेल लीड की तलाश करनी होगी जो एक लंबी प्रक्रिया है. इसलिए फिलहाल प्रोडक्शन रोक दिया गया है और शूटिंग कब शुरू होगी इसकी कोई पुष्टि नहीं है.”
बाबिल और साई राजेश के बीच विवाद
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/05/Babil-Khan-Announces-Exit-From-Sai-Rajesh-Film-After-Online-Feud_-%E2%80%98Taking-Time-Off%E2%80%A6-2025-05-e19e6b772a024cecce1da1e775604ba7-16x9-610086.jpg?impolicy=website&width=640&height=360)
यह विवाद तब शुरू हुआ जब बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर बॉलीवुड इंडस्ट्री और कुछ एक्टर्स को लेकर इमोशनल वीडियो शेयर किए. इन वीडियोज़ को लेकर काफी आलोचना हुई और लोगों ने उन्हें नकारात्मक रूप में लिया. इसके बाद बाबिल ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.कुछ समय बाद जब बाबिल दोबारा सोशल मीडिया पर लौटे तो उन्होंने सफाई दी कि उनके वीडियो को गलत समझा गया और उन्होंने जिन एक्टर्स का नाम लिया था, वे असल में उनकी तारीफ कर रहे थे, आलोचना नहीं.इस घटना के बाद साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक लंबा पोस्ट साझा किया और बाबिल से माफी की मांग की. उन्होंने लिखा, “हम एक सच्ची माफी डिजर्व करते हैं. मैं अब तक बाबिल के साथ खड़ा था, लेकिन अगर वो हमें हल्के में ले रहे हैं तो अब ऐसा नहीं चलेगा.” बाबिल ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी लेकिन बाद में वह भी डिलीट कर दी.
बाबिल का आधिकारिक ऐलान
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/o2qc5/article69451739.ece/alternates/FREE_1200/bABIL%20kHAN-951464.jpeg)
बाबिल ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि वह इस फिल्म से “कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों” के कारण अलग हो रहे हैं और कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे. उन्होंने फिल्म की टीम और साई राजेश को शुभकामनाएं दीं.साई राजेश ने भी बाबिल की तारीफ करते हुए उन्हें “एक बेहद टैलेंटेड और मेहनती अभिनेता” कहा और यह भी जोड़ा कि वे भविष्य में एक साथ काम करने की उम्मीद रखते हैं.
Read More
Paresh Rawal Best Negative Roles:विलेन बनकर भी जीता दिल: परेश रावल के यादगार निगेटिव किरदार
/mayapuri/media/media_files/2025/05/05/OISszHBEozeaNplw0BAU.jpg)