bb19 eviction

रियलिटी शोज़ : छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 आखिरकार शुरू हो चुका है. सलमान खान के धमाकेदार अंदाज़ और 16 नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री के साथ इस बार का सीज़न और भी दिलचस्प होने वाला है. शो का ग्रैंड प्रीमियर देखने के बाद फैंस अब बेसब्री से इसके पहले एपिसोड का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस बार का खेल पहले ही दिन एक बड़े ट्विस्ट के साथ शुरू हुआ है पहला एलिमिनेशन.

ग्रैंड प्रीमियर के बाद असली खेल की शुरुआत

बिग बॉस के घर में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने कदम रखा है. लेकिन शो की शुरुआत के साथ ही बिग बॉस ने सभी को झटका दे दिया. बिग बॉस ने सभी सदस्यों को मीटिंग हॉल में बुलाकर कहा कि “यहां कुर्सी 15 हैं और सदस्य 16. आप में से एक ऐसा सदस्य है जिसका प्रभाव कम लग रहा है और जो घर में रहने लायक नहीं है. ऐसे सदस्य का नाम आपको मिलकर चुनना होगा.”यानी पहले ही दिन किसी एक कंटेस्टेंट का टिकट कटने वाला था. इस फैसले ने घर का माहौल गरमा दिया और कंटेस्टेंट्स के बीच खींचतान शुरू हो गई.

बशीर अली और मृदुल तिवारी में तनातनी

Bigg Boss 19 Promo:

जैसे ही एलिमिनेशन की चर्चा शुरू हुई, घर में विवाद बढ़ गया. बशीर अली (Baseer Ali) और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के बीच जमकर बहस देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे पर ताना कसते हुए अपना पक्ष रखा. वहीं, एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने बशीर का साथ दिया और मृदुल को फटकारते हुए कहा—“लीडर मत बन, सिर्फ एक नाम बता.”घरवालों के रिएक्शन से साफ दिखा कि मृदुल तिवारी सभी के निशाने पर हैं और पहले एलिमिनेशन के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा है.

जनता की वोटिंग से मिली थी एंट्री

कौन है मृदुल तिवारी?

मृदुल तिवारी की एंट्री इस शो में आम नहीं थी. उन्होंने जनता की वोटिंग के जरिए शो में अपनी जगह बनाई थी. फैंस ने उन्हें वोट देकर शहबाज बादेशाह को हराया और बिग बॉस 19 का हिस्सा बनाया. उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है और इसी कारण उन्हें इस सीजन का दमदार खिलाड़ी माना जा रहा था. लेकिन पहले ही दिन उनका सफर खतरे में नजर आ रहा है.बिग बॉस 19 का पहला दिन ही बता रहा है कि इस बार का सीजन कितना हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आया है. कंटेस्टेंट्स ने शुरुआत से ही अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. एलिमिनेशन के नाम पर हुई मीटिंग में हर कोई अपने-अपने बचाव में बोल रहा था, लेकिन मृदुल तिवारी को लेकर अधिकांश कंटेस्टेंट्स एकमत दिखे.

Bigg Boss FAQ

Q1. बिग बॉस का घर कहां है?
बिग बॉस का घर महाराष्ट्र के लोनावला (Lonavala) में बनाया जाता था. लेकिन पिछले कुछ सीज़न्स से इसे फिल्म सिटी, गोरेगांव (मुंबई) में बनाया जाता है.

Q2. Bigg Boss House का डिजाइनर कौन है?
हर सीज़न में बिग बॉस का घर अलग थीम पर डिजाइन किया जाता है. इस घर को मशहूर आर्ट डायरेक्टर और डिजाइनर ओमंग कुमार (Omung Kumar) डिजाइन करते हैं.

Q3. बिग बॉस का घर कितना बड़ा होता है?
बिग बॉस का घर लगभग 18,000 से 20,000 स्क्वेयर फीट में बना होता है, जिसमें लग्जरी बेडरूम, गार्डन, किचन, जेल, जिम और पूल जैसी सुविधाएं होती हैं.

Q4. सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाला बिग बॉस कंटेस्टेंट कौन है?
बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स ने बड़ी फीस ली है.

  • बिग बॉस 17 में एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी हाई पेड रहे.

  • वहीं शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश जैसे स्टार्स ने भी सबसे ज्यादा फीस ली है.

Q5. Bigg Boss का पहला सीज़न कब आया था?
बिग बॉस का पहला सीज़न साल 2006 में आया था, जिसके होस्ट अर्जुन रामपाल और बाद में सलमान खान बने.

Q6. Bigg Boss का होस्ट कौन है?
ज्यादातर सीज़न के होस्ट सलमान खान रहे हैं.

Q7. बिग बॉस के घर में कितने कैमरे लगे होते हैं?
बिग बॉस के घर में लगभग 100 से 120 कैमरे लगे रहते हैं, जो हर मूवमेंट रिकॉर्ड करते हैं.

Q8. बिग बॉस का सबसे पॉपुलर सीज़न कौन सा है?
सबसे पॉपुलर सीज़न्स में Bigg Boss 13 (सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज़ गिल वाला), Bigg Boss OTT 2 (एल्विश यादव वाला) और Bigg Boss 17 शामिल हैं.

Q9. क्या बिग बॉस का घर रियल है या सेट?
बिग बॉस का घर एक स्पेशल सेट है, जो हर सीज़न नई थीम पर तैयार किया जाता है.

Q10. बिग बॉस शो कहां प्रसारित होता है?
बिग बॉस का प्रसारण कलर्स टीवी और JioCinema पर होता है.

bigg boss season 19, bigg boss 19, bigg boss 19 first elimination, bigg boss 19 elimination, bigg boss 19 contestant list, mridul tiwari baseer ali ashnoor kaur, amaal malik, tv news, salman khan, bb19 eviction, bollywood news

Read More

Bigg Boss 19 House First Look: पहली बार लोकतंत्र थीम, असेंबली हॉल और मॉडर्न फैसिलिटीज़ के साथ दिखा ग्रैंड हाउस

Amitabh Bachchan Movies: Jaya-Abhishek नहीं, फिल्मे साईन करने से पहली Big B लेते हैं परिवार के इस शख्स की सलाह

Daisy Shah Boyfriend: "पार्टी में डांस किया तो बरस पड़ा" डेज़ी शाह ने सुनाया टॉक्सिक रिलेशन का दर्द

Tamannaah Bhatia Upcoming movie: तमन्ना भाटिया बनेगीं 'Ragini MMS 3' की लीड?

Advertisment