/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/movie-2-2025-12-23-10-42-00.jpg)
‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने बिना शोर-शराबे और बिना बेवजह के झगड़ों के अपनी एक अलग पहचान बनाई. शांत स्वभाव और रिश्तों को अहमियत देने वाले गौरव ने साबित कर दिया कि जीतने के लिए हमेशा ऊंची आवाज़ नहीं, बल्कि साफ नीयत और सही फैसले ज़रूरी होते हैं. शो के सफर में उन्होंने न सिर्फ़ ट्रॉफी जीती, बल्कि दर्शकों का भरोसा और प्यार भी हासिल किया. इस जीत के बाद गौरव खन्ना ने मीडिया से खुलकर बातचीत की, जहां उन्होंने अपने गेम प्लान, रिश्तों, दोस्ती और जीवन के नजरिए पर बेबाकी से बात की. आइये जाने उन्होंने क्या कुछ कहा....
पूरे सीज़न में आप बेहद शांत नज़र आए. क्या यह आपकी गेम स्ट्रैटेजी थी?
नहीं, यह कोई रणनीति नहीं थी. मैं असल ज़िंदगी में भी ऐसा ही हूं. न बहुत ज़्यादा खुश होता हूं, न बहुत ज़्यादा दुखी. बस एक बात तय थी कि मैं खेल को गरिमा के साथ खेलूंगा. जो लोग बिग बॉस में जैसा खेलते हैं, वैसा करना ज़रूरी नहीं समझा. मुझे जो सही लगा, वही किया.
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Bigg-Boss-19-Finale-Gaurav-Khanna-lifts-the-trophy-Farhana-Bhatt-says-he-didnt-deserve-it-228689.webp)
घर में टास्क जीतना ज़्यादा मुश्किल था या रिश्ते बनाना?
टास्क तो फिर भी जीते जा सकते हैं, लेकिन सही लोगों के साथ रिश्ते बनाना सबसे मुश्किल होता है. इस घर में रिश्ते हर हफ्ते बदलते हैं. मेरी जीत वहीं से शुरू हुई जब मैंने सही लोगों को चुना. प्रणित मोरे (Pranit More) और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) सिर्फ़ घर के रिश्ते नहीं हैं, वो ज़िंदगी भर के लिए मेरे छोटे भाई जैसे हैं. दोस्ती का मतलब है कि कोई आपके साथ ऊंचाई में भी खड़ा रहे और गहराई में भी. जब मेरा दोस्त शो से बाहर गया, तब भी वह मेरे साथ परिवार की तरह खड़ा रहा. दोस्ती का मतलब यह नहीं कि वीकेंड पर दोस्त बनाओ और नॉमिनेशन से बच जाओ. मेरे लिए दोस्ती मतलब निभाना.
आपने बिना लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज के शो जीता, यह कैसे संभव हुआ?
मैं दूसरों की लड़ाइयों में नहीं पड़ता. अगर घर का मुद्दा है, तो जरूर बोलूंगा, लेकिन अपने तरीके से. हर बात चिल्लाकर कहना ज़रूरी नहीं होता. कभी-कभी शांति से कही गई बात ज़्यादा असरदार होती है. अगर सुई से काम हो रहा है, तो कैंची क्यों लानी?
शो के बाद आपने कहा कि आपको एक बात का अफसोस है—लोगों पर जल्दी भरोसा कर लेना. ऐसा आपने किन लोगों के लिए कहा?
मैं सबको बराबर मौके देता हूं और दिल से भरोसा करता हूं. लेकिन कई बार सामने वाले का नजरिया अलग होता है. तब समझ आता है कि अगर वो गेम खेल रहा है, तो हमें भी गेम खेलना होगा. बस इतना ही.
मालती चाहर (Malti Chahar) ने कहा कि आप एक्टिंग कर रहे थे. इस पर क्या कहेंगे?
जब फराह खान (Farah Khan) मैम जैसी बड़ी डायरेक्टर ने कहा कि यह ‘गौरव खन्ना शो’ है. तो मैं उनकी बात मानूं या उन लोगों की, जो सिर्फ़ बयान दे रहे हैं? मैंने वही कहा जो दिल से आया. शायद इसी वजह से मैं जनता से जुड़ पाया.
/bollyy/media/post_attachments/prod/wion/images/2025/20251207/image-1765131679772-353271.jpg?rect=(0,0,1200,900)&imwidth=800&imheight=600&format=webp&quality=medium)
बाहर आकर जब लोगों ने आपके बारे में बातें कीं, क्या उससे आपको फर्क पड़ा?
बिल्कुल नहीं, अगर ये बातें मुझे नुकसान पहुँचा सकतीं, तो शायद मैं यह शो जीत ही नहीं पाता. जो लोग मेरे सामने रहकर मुझे हरा नहीं सके, वो बाहर जाकर क्या ही कर लेंगे? मैंने हमेशा अपने काम और सच पर भरोसा रखा है. बाहर की बातें और अफ़वाहें मेरे फोकस को कभी नहीं डिगा सकतीं, क्योंकि असली मुकाबला मंच पर होता है, न कि पर्दे के पीछे.
क्या ‘बिग बॉस 19’ आपके लिए सही सीज़न साबित हुआ? इस बारे में क्या कहेंगे आप?
यह पहले से तय नहीं किया जा सकता कि कोई सीज़न किसी के लिए सही होगा या नहीं. बिग बॉस के घर के अंदर जाकर ही पता चलता है कि सामने कौन-कौन से लोग हैं और उनका नेचर क्या है. हर सीज़न अलग होता है, हर कास्ट अलग होती है और हर इंसान का अनुभव भी अलग रहता है. परिस्थितियाँ, रिश्ते और चुनौतियाँ ही तय करती हैं कि वह सीज़न आपके लिए कितना सही साबित होगा.
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Actor-Gaurav-Khanna-Crowned-Winner-Of-Bigg-Boss-19-473883.webp)
मीडिया राउंड के दौरान आप भावुक हो गए थे, इसकी क्या वजह थी?
जब किसी इंसान को अंदर से तोड़ने की कोई ठोस वजह नहीं मिलती, तो बाहर की बातों को मुद्दा बनाया जाने लगता है. कुछ चीज़ें ऐसी थीं जिन्हें बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. उस वक्त भावनाएं उमड़ आईं, लेकिन मुझे सुकून इस बात से मिला कि मेरे फैन्स ने पूरी मजबूती से मेरा साथ दिया. खास तौर पर आकांक्षा को लेकर जो बातें कही गईं, उस पर भी दर्शकों ने सच्चाई समझी और हमें सपोर्ट किया, यही मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत रही.
अपने अब तक के सफर के बारे में कुछ बताइए.
मैं साल 2003 में मुंबई आया था. यहां आकर मैंने MBA किया और कुछ समय तक मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम भी किया. लेकिन मन कहीं न कहीं क्रिएटिव फील्ड में ही लगता था. इसके बाद मॉडलिंग शुरू की और फिर टीवी की दुनिया में कदम रखा. तब से लेकर आज तक यह सफर लगातार चलता आ रहा है, जिसमें संघर्ष भी रहा और सीखने को भी बहुत कुछ मिला.
/bollyy/media/post_attachments/static-mcnews/2025/08/20250828054425_gaurav-khanna-wife-386105.jpg?impolicy=website&width=1280&height=720)
Also Read:माननीय कर्नाटक उप मुख्यमंत्री श्री डी. के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में
बिग बॉस के बाद आपने यूट्यूब की शुरुआत की, यह अनुभव कैसा रहा?
यूट्यूब का अनुभव अब तक काफी अच्छा रहा है. शुरुआत में ही 50 हजार से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स मिल गए, जो मेरे लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन था. बीच में कुछ टेक्निकल दिक्कतें आईं, लेकिन वह भी सीखने का हिस्सा है. मुझे पूरा भरोसा है कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा और आगे और बेहतर कंटेंट के साथ दर्शकों से जुड़ पाऊंगा.
जीत के उस पल को एक शब्द में कैसे बयान करेंगे?
शानदार (Amazing)
/bollyy/media/post_attachments/b2f9048a-dd5.jpg)
‘बिग बॉस 19’ में सबसे मज़बूत प्रतियोगी कौन था?
फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt)
आपके लिए “दोस्ती हमेशा के लिए” किसके साथ है?
मृदुल तिवारी
‘बिग बॉस’ जीतने के बाद आपने सबसे पहले फोन किसे किया?
अपने माता-पिता को
/bollyy/media/post_attachments/1a3e27ca-b84.jpg)
अगर बिग बॉस एक बॉलीवुड फिल्म होता, तो उसका टाइटल क्या होता?
कुछ कुछ होता है
इस टाइटल को थोड़ा विस्तार से समझाइए.
बिग बॉस के घर में हर वक्त कुछ न कुछ होता रहता है— इसके कुछ और नाम भी हो सकते है जैसे- कभी खुशी, कभी गम, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा.
अगर माइक हट जाए, तो सबसे पहले आप क्या कहेंगे और किससे?
सबसे पहले बिग बॉस से कहूंगा—“ओके बिग बॉस,” क्योंकि वही हमेशा कहते थे, “गौरव, माइक ठीक से पहनिए.”
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/BB19-winner_V_jpg--442x260-4g-771441.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
Also Read: Kajol, Rani Mukerji और Amruta Fadnavis ने बच्चों के साथ मनाया Christmas
आगे किसी सरप्राइज़ या ऑफर को लेकर क्या प्लान है?
फिलहाल फिंगर क्रॉस हैं. सलमान सर के ऑफर का इंतज़ार है, जैसे ही बुलावा आएगा, मैं तुरंत हाज़िर हो जाऊंगा.
अपने फैन्स के लिए क्या कहना चाहेंगे?
यह सिर्फ़ मेरी जीत नहीं है, यह आप सभी की जीत है. आपने हर हाल में मेरा साथ दिया. मैं बस एक माध्यम हूं, असली विजेता आप हैं.
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | amaal mallik in bigg boss 19 | bigg boss winner | reality show | bb19 eviction | Social media interaction | celebrity interview not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)