/mayapuri/media/media_files/2025/12/04/maxresdefault-1-2025-12-04-17-12-30.jpg)
कई हफ़्तों तक ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के घर में दर्शकों को हँसाने, चौंकाने और एंटरटेन करने के बाद हाल ही में बाहर हुए शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) अब अपने गेम और अनुभवों पर खुलकर बातें कर रहे हैं. शो से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने सफर को याद किया और बताया कि इस बार उन्होंने खुद को एक नए अंदाज़ में पेश किया. इंटरव्यू में शहबाज़ ने शो के दौरान बने रिश्तों, घरवालों के व्यवहार, अपनी इमेज, आलोचनाओं, बॉडी-शेमिंग और दोस्तीपर बेबाक राय रखी. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...... (Shehbaz Badesha Bigg Boss 19 exit interview)
घर में एंट्री से पहले सबकी आपसे काफी उम्मीदें थीं. आपकी जर्नी पर निराशा जताई गई—इस पर आपका क्या जवाब है?
अगर कोई निराश है तो मैं कहूँगा—सॉरी. पर मैं वहाँ जीतने नहीं बल्कि मनोरंजन करने गया था. मैं बहुत क्लैरिटी के साथ गया था कि मैं लोगों को हँसाना चाहता हूँ. हँसाना आसान नहीं होता. मेरी जर्नी वैसी ही रही जैसा मेरा व्यक्तित्व है—जिंदादिल, मज़ाकिया, और बिना फ़िल्टर.
/mayapuri/media/post_attachments/5b2ed3a6-a43.png)
घर के अंदर आपको कौन विनर लगता है और क्यों?
मेरे लिए विनर सिर्फ अमाल है. वजह सिर्फ दोस्ती नहीं है. जब अमाल घर के बाहर था, वह बहुत गुस्सैल था, उसकी पर्सनैलिटी कड़क थी, लोग उसे ‘कबीर सिंह’ टाइप कहते थे. लेकिन जैसे ही उसने घर में कदम रखा, उसकी पूरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई—उसका गुस्सा कम हुआ, उसके शब्दों में संयम आया, और अपने पिता के आने के बाद उसने पूरी तरह abuse करना बंद कर दिया. यही एक विनर की क्वालिटी है—खुद को बदलना, बेहतर बनना. साफ है—जो इंसान अपने आपको सुधारता है, वही जीतने लायक होता है.
Also Read: IFP 15: अभिषेक बच्चन, पार्वती थिरुवोथु, शाहिद कपूर और नवाज़ुद्दीन के खुलासों ने इंटरनेट पर हलचल मचाई
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/Amaal-Mallik-and-Shehbaz-Badeshah-2025-09-5ce10d1421137a7d9297c191cd0976cb-486905.jpg)
अगर अमाल किसी वजह से नहीं जीता, तो आप किसे विनर देखना चाहेंगे?
सच कहूँ? फिर मैं बिग बॉस नहीं देखूँगा. मेरे लिए विनर की परिभाषा सिर्फ अमाल ही है. (Shehbaz Badesha talks about BB19 journey)
/mayapuri/media/post_attachments/2c77f378-0b3.png)
GK यानि गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को लेकर आपने कहा कि वो विनर मैटेरियल है. इसकी क्या वजह है?
GK बहुत मेहनत करके यहाँ तक पहुँचा है. वो कई बार नॉमिनेशन में गया लेकिन बचता रहा. उसकी क़ाबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. हालाँकि मेरे लिए विनर अमाल ही है, लेकिन मैं मानता हूँ कि GK ने भी बहुत दमदार खेल खेला है. वो चाहे जीते या नहीं—उसकी जर्नी सफल रही है.
Also Read: Motilal Rajvansh: वह महानायक जिनकी अदाकारी पर गांधी जी भी हुए थे प्रभावित
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/shehbaz-badesha-calls-bigg-boss-19-finalist-gaurav-khanna-mastermind-amaal-mallik-886895.jpg)
कई बार कहा गया कि आप ‘अमाल के चमचे’ हैं. इस आलोचना पर आपका क्या कहना है?
देखिए, लोगों के कहने से फर्क नहीं पड़ता. हाँ, अगर लोग मुझे चमचा कहते हैं, तो मैं कहता हूँ— चमचा क्यों? मैं तो फोर्क भी बन सकता हूँ! मैंने हमेशा अपने दोस्त के साथ खड़े होकर उसका साथ दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेरा खुद का दिमाग नहीं है. मैंने अपना गेम भी खेला और दोस्ती भी निभाई. (Shehbaz Badesha on relationships in Bigg Boss house)
/bollyy/media/post_attachments/75c88548-9a0.jpg)
घर में आपके पिता आए थे, लेकिन आप बहुत खुश नहीं दिखे, ऐसा क्यों?
मैं सच बताऊँ—मैं अपनी बहन शहनाज़ गिल को एक्सपेक्ट कर रहा था. पापा का स्वभाव मुझसे मिलता है—दोनों बिना सोचे बोल देते हैं. मुझे डर था कि वो कुछ ऐसा न बोल दें जो बाहर बड़ा मुद्दा बन जाए. बिग बॉस में छोटी बातें भी बड़ी बन जाती हैं. पर हाँ, पापा का आना भी एक इमोशनल मोमेंट था, पर मैं शहनाज़ से गाइडेंस चाहता था क्योंकि वो घर में रह चुकी है.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202509/shehbaz-badesha--shehnaaz-gill-081628794-1x1-286110.jpg?VersionId=5DiGl2GXputH9wfAsqdOO7.Li3o8V9ui)
बिग बॉस के घर में आपकी भी बॉडी शेमिंग की गयी है, इसपर आपने कभी स्टैंड क्यों नहीं लिया?
मुझे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता—क्योंकि मैं तो खुद अपनी बॉडी शेमिंग कर लेता हूँ! मैं अपने शरीर को लेकर कभी सीरियस नहीं रहा. जो भी हूँ, जैसा भी हूँ—खुश हूँ. लेकिन जब कोई लड़की की बॉडी शेमिंग करता है तो मुझे बुरा लगता है.
/mayapuri/media/post_attachments/6217a805-5dd.png)
आपकी एंटरटेनिंग इमेज की वजह से लोग आपको सीरियस नहीं लेते—क्या यह आपको परेशान करता है?
नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं जानता हूँ कि मेरी ताकत क्या है—लोगों को हँसाना. और यह आसान काम नहीं होता. जो लोग मुझे हल्के में लेते हैं, वो मेरी वाइब नहीं समझते. बिग बॉस ने मुझे मौका दिया कि मैं खुद को लोगों के सामने पेश कर सकूँ, और लोग मुझे प्यार दे रहे हैं—मेरे लिए यही सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
Vicky Kaushal fatherhood: विकी कौशल को ज
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/09/biggboss19-1757326056-987095.jpg)
हम सभी की तरह आपने भी देखा कि अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को मारा? इसपर आप क्या कहेंगे?
अशनूर कौर अपनी हार स्वीकार नहीं कर पायी इसलिए उसने तान्या को मारा. रही बात स्टैंड की तो जिसे चोट लगी उसने ही इसपर नहीं बोला तो मैं क्या ज्यादा बोलता.
![]()
आपकी और अमाल मलिक (Amaal Mallik) की दोस्ती में कई बार दरार दिखी—क्या वाकई कुछ टूटा?
देखिए, हर दोस्ती में उतार–चढ़ाव आते हैं. हाँ, कुछ जगह छोटी–छोटी गलतफहमियाँ हुईं, लेकिन हमने उन्हें बड़ा नहीं बनाया. हमारी बॉन्डिंग मजबूत है और बनी रहेगी. दोस्ती में छोटी खटपट तो मिठास बढ़ाती है. (Shehbaz Badesha honest views on criticism)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/nov/shehbazevictbb19-1764523049585_d-118698.png)
आपका सीक्रेट क्या है—आप हर बात पर हंसते क्यों रहते हैं?
क्योंकि ज़िंदगी एक ही बार मिलती है. रोना तो लोग आपको रुला भी देते हैं, लेकिन हँसना खुद सीखना पड़ता है. और मैं यही करता हूँ—हर हालत में हँसना, मुस्कुराना और दूसरों को हँसाना.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202512/shehbaz-badesha-032809192-16x9_0-169181.jpg?VersionId=zHgcppS.e3Khq6WdIdPHB.Ky4H8YNOnh)
क्या घर में कोई ऐसा है जिससे आप बाहर आकर नहीं मिलना चाहेंगे?
हाँ, चार लोग हैं—तान्या, फरहाना, अश्नूर और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj). मेरी वाइब इनसे मैच नहीं करती. ये घमंडी लोग है, मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं जो खुद को बहुत बड़ा समझते हैं. मैं जमीन से जुड़े लोग पसंद करता हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/09/abhishekshehbazfightfeature-1757847535-912178.jpg)
Abhishek Bajaj and Shehbaz Badesha Fight | Abhishek Bajaj & Shehbaz Badesha Big Fight | Abhishek Bajaj & Shehbaz Badesha Nominated For Whole Season | 'Bigg Boss 19 | bb19 eviction | Bigg Boss 19 Recently Evicted Contestant Shehbaz Badesha not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)