Bhabiji Ghar Par Hain Movie release date
ताजा खबर: पिछले एक दशक से भारतीय टेलीविज़न पर राज कर रहा ‘भाबी जी घर पर हैं’ देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शोज़ में से एक रहा है. विभूति नारायण मिश्रा की नटखट अदाएं, तिवारी जी का ड्रामा, अंगूरी भाभी का मशहूर डायलॉग “सही पकड़े हैं!”, अनिता भाभी की शालीनता, और हप्पू सिंह–सक्सेना जैसे किरदारों ने इस शो को हर उम्र के दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह दिला दी है. दस साल बाद भी शो की लोकप्रियता उतनी ही गहरी है, जितनी पहले दिन थी.
Read More: Zayed Khan पहुंचे शिरडी—मां की पसंदीदा जगह पर परिवार संग लिया आशीर्वाद
अब टीवी से सीधे बड़े पर्दे पर — ‘Bhabiji Ghar Par Hain – Fun On The Run’
/mayapuri/media/post_attachments/9135be52-4a7.jpg)
भारतीय टीवी इतिहास में पहली बार, एक ऐसा शो जो अभी भी ऑन-एयर है, अब अपनी फ़िल्म लेकर सिनेमाघरों में उतर रहा है.Zee Cinema और Zee Studios ने मिलकर इसकी फ़िल्म —‘Bhabiji Ghar Par Hain – Fun On The Run’की घोषणा कर दी है.
इस फ़िल्म में शो की पूरी मूल स्टारकास्ट शामिल है—
आसिफ़ शेख (विभूति)
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202503/67e2799ce49e5-actor-asif-sheikh-253831119-16x9-701611.jpg?size=1200:675)
रोहिताश्व गौर (तिवारी)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2024/aug/rohitshvfrr_d-885976.jpg)
शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/shubhangi-atre-pic-142558.jpg)
विदिशा श्रीवास्तव (अनिता भाभी)
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/0cc4bd3e5f4f070d78eda1f19ab22865_original-155785.jpg)
योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह)
/https://hindi.starsunfolded.com/wp-content/uploads/2018/02/%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%80-%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A5%82-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%82%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82.jpg)
फ़िल्म की कहानी एक मज़ेदार, रोमांचक और पागलपन भरी एडवेंचर राइड होने वाली है, जो शो के कॉमेडी यूनिवर्स को और बड़ा करने का वादा करती है.इसके साथ ही, फिल्म में शामिल हो रहे हैं हिंदी बेल्ट के तीन सुपरस्टार—रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ (दिनेश लाल यादव)जिनकी एनर्जी और कॉमिक टाइमिंग फिल्म की हंसी को कई गुना बढ़ाने वाली है.फिल्म 6 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
Read More: जयदीप–मनोज की टक्कर और नॉर्थ ईस्ट की कहानी ने बढ़ाया सीजन का लेवल
9 साल बाद क्या वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे?
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2024/05/27/shilp_1716812492-142854.jpg)
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स शिल्पा शिंदे को दोबारा अंगूरी भाभी के रूप में लाने की कोशिश कर रहे हैं.एक सूत्र के हवाले से बताया गया—“हाँ, शिल्पा की वापसी पर बातचीत चल रही है. 10 साल पूरे होने पर शो में नई जान डालने के लिए चैनल नए एलिमेंट्स जोड़ना चाहता है.”रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि—
शो का नया सीज़न Bhabi Ji Ghar Par Hai 2.0 आएगा
नया सेट बनाया जा रहा है
कहानी में बड़े बदलाव होंगे
शूटिंग दिसंबर के मध्य से शुरू हो सकती है
क्यों छोड़ा था शिल्पा शिंदे ने शो?
/mayapuri/media/post_attachments/celebrity-horoscope/img/Shilpa-Shinde-horoscope-981334.jpg)
शिल्पा शिंदे ने 2016 में शो छोड़ दिया था.उन्होंने आरोप लगाया था कि—
प्रोड्यूसर्स ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया
उन पर एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का दबाव बनाया गया
उन्हें दूसरे शो करने से रोका गया
उनके पेमेंट रोके गए
उन्हें स्टाफ और सपोर्ट के मामले में भेदभाव झेलना पड़ा
इसके बाद शो में शुभांगी अत्रे को नई अंगूरी भाभी के रूप में लाया गया.अब, 9 साल बाद शिल्पा की संभावित री-एंट्री ने फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी है.
Read More: मस्ती 4 कब आएगी OTT पर? जानिए रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म
FAQ
1. ‘Bhabiji Ghar Par Hain – Fun On The Run’ फिल्म कब रिलीज़ होगी?
फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
2. क्या टीवी शो खत्म हो रहा है क्योंकि फिल्म आ रही है?
नहीं, शो बंद नहीं हो रहा—फिल्म शो के साथ-साथ चलेगी.
3. क्या शिल्पा शिंदे दोबारा Angoori Bhabhi बन रही हैं?
रिपोर्ट्स के अनुसार बातचीत चल रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
4. क्या शो में बड़ा बदलाव आने वाला है?
हाँ, शो का नया सीज़न Bhabi Ji Ghar Par Hai 2.0 नए सेट और नई कहानी के साथ आएगा.
5. फिल्म में कौन-कौन से एक्टर्स होंगे?
आसिफ शेख, रोहिताश गौड़, शुभांगी अत्रे, विदिशा, योगेश त्रिपाठी और साथ में रवि किशन, निरहुआ, और मुकेश तिवारी.
Read More: क्यों चर्चा में हैं प्रणीत मोरे के भाई प्रयाग? बिग बॉस एंट्री से लेकर करियर तक सब जानिए
Bhabiji Ghar Par Hain! | Bhabiji Ghar Par Hain news
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/bhabiji-ghar-par-hain-movie-2025-11-21-16-46-22.jpg)