भोजपुरी का धमाकेदार लोकगीत 'दोहा में का करबा' हुआ रिलीज के साथ वायरल
पलायन आज भी बिहार- यूपी की प्रमुख समस्या है, जिस पर पहले भी कई लोकगीत बनते रहे हैं. ऐसा ही एक धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह लोकगीत है - 'दोहा में का करबा', जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.