Bigg Boss Season 19 Captaincy Task
रियलिटी शोज़ : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार पहले ही हफ्ते से जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज से दर्शकों को मसाला दे रहे हैं. कोई अपनी राय रखने में बेबाक है, तो कोई लव-एंगल से सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में अब शो के नए प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है क्योंकि इस बार कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला.
कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान
Captaincy Task mein mach gaya hungaama, koi maarega baazi aur koi banega kissi ka nishaana! 👁️
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline#AppyFizz@danubeprop@CitroenIndia#BB#BiggBoss#BB19#BiggBoss19@iamgauravkhanna… pic.twitter.com/HzLrEH2Owm
शो के पहले कैप्टेंसी टास्क में कुनिका सदानंद के हाथ सत्ता आई थी. लेकिन घरवालों ने उनके खिलाफ माहौल बना दिया और अंततः उन्होंने खुद ही कैप्टेंसी से पीछे हटने का फैसला कर लिया. मात्र 24 घंटे में ही वह कैप्टन की कुर्सी से बाहर हो गईं. अब शो में नए कैप्टन की तलाश जारी है.नए प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को मशीन तक दौड़कर पहुंचना था. इस दौरान सभी के बीच धक्का-मुक्की और जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. खासकर अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच गंदी बहस छिड़ गई.बसीर अली ने अभिषेक पर आरोप लगाया कि वह बार-बार धक्का दे रहे हैं और फिजिकली आक्रामक हो रहे हैं. इस बहस के बीच माहौल इतना बिगड़ा कि दोनों के बीच गाली-गलौज भी हो गई.
मृदुल तिवारी को लगी चोट
इस टास्क के दौरान सबसे बड़ा हादसा तब हुआ जब मृदुल तिवारी को चोट लग गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा. यह देखकर बाकी घरवाले भी हैरान रह गए और कई लोगों ने अभिषेक को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि अभिषेक ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुँचाने का नहीं था.
बिग बॉस का सख्त नियम
बिग बॉस के घर में हमेशा से यह नियम रहा है कि फिजिकल वॉयलेंस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई कंटेस्टेंट जानबूझकर या गलती से भी किसी पर शारीरिक हमला करता है, तो उसे कड़ी सजा मिलती है. कई बार तो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है. अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस इस घटना पर क्या फैसला सुनाते हैं.
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स पर टिकी निगाहें
इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं:
तान्या मित्तल
मृदुल तिवारी
आवेज दरबार
कुनिका सदानंद
अमाल मलिक
इनमें से किसी एक का सफर इस हफ्ते खत्म होगा. हालांकि, मृदुल के घायल होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस सजा के तौर पर किसी और कंटेस्टेंट को बाहर करेंगे या फिर नॉमिनेशन प्रक्रिया के जरिए ही फैसला होगा.
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 का पहला कैप्टन कौन बना था?
Ans: बिग बॉस 19 का पहला कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं, लेकिन घरवालों के विरोध के कारण उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही कैप्टेंसी छोड़ दी.
Q2. इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में क्या हुआ?
Ans: इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को मशीन तक दौड़कर पहुंचना था, लेकिन इसमें धक्का-मुक्की और झगड़े देखने को मिले.
Q3. अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच क्यों बहस हुई?
Ans: टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने धक्का दिया, जिससे बसीर अली नाराज़ हो गए और दोनों के बीच गंदी बहस हो गई.
Q4. मृदुल तिवारी को कैसे चोट लगी?
Ans: कैप्टेंसी टास्क के दौरान धक्का-मुक्की में मृदुल तिवारी के मुंह पर चोट लग गई और उनके मुंह से खून निकल गया.
Q5. बिग बॉस में फिजिकल वॉयलेंस के नियम क्या हैं?
Ans: बिग बॉस में फिजिकल वॉयलेंस पर जीरो टॉलरेंस है. अगर कोई कंटेस्टेंट शारीरिक हमला करता है तो उसे सजा मिलती है या फिर शो से बाहर भी किया जा सकता है.
Q6. इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेटेड हैं?
Ans: इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं – तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक.
Q7. क्या इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा?
Ans: हां, नॉमिनेशन में शामिल पांचों में से किसी एक का सफर इस हफ्ते बिग बॉस 19 में खत्म हो जाएगा.
Read More
Rishi Kapoor Birthday : वो सितारा जिसने रोमांस को नई ऊँचाई दी