Boney Kapoor First Wife
ताजा खबर: बॉलीवुड का कपूर परिवार हमेशा सुर्खियों में रहा है. अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर आज एक मजबूत परिवार की तस्वीर पेश करते हैं. लेकिन इस परिवार के पीछे की कहानी उतनी आसान नहीं रही. बोनी कपूर और मोना शौरी के रिश्ते के टूटने का असर उनके बच्चों पर गहरा पड़ा था. हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बचपन और माता-पिता के तलाक पर खुलकर बात की और बताया कि किस तरह 6 साल की उम्र में उन्होंने खुद को इस सबका कारण मान लिया था.
बोनी कपूर और मोना शौरी का रिश्ता
बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना शौरी से शादी की थी. यह एक अरेंज मैरिज थी और दोनों के बीच उम्र का फासला 10 साल का था. शादी के बाद अर्जुन और अंशुला का जन्म हुआ. परिवार खुशहाल चल रहा था, लेकिन वक्त के साथ बोनी कपूर और मोना के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. साल 1996 में बोनी कपूर ने मोना शौरी से तलाक लेकर अभिनेत्री श्रीदेवी से शादी कर ली.यह रिश्ता टूटना मोना और उनके दोनों बच्चों के लिए बेहद दर्दनाक था. अर्जुन और अंशुला को समाज के ताने झेलने पड़े और परिवार के बिखरने का असर उनके आत्मविश्वास पर भी पड़ा.
अंशुला ने बताया कैसा था बचपन
अंशुला ने एक इंटरव्यू में कहा,"जब मेरे माता-पिता का तलाक हुआ, उस वक्त मैं सिर्फ 5-6 साल की थी. लंबे समय तक मुझे लगता रहा कि शायद उनकी जुदाई की वजह मैं हूं. मुझे लगता था कि अगर मैं नहीं होती, तो शायद उनका रिश्ता बच जाता. एक 6 साल की बच्ची के लिए यह बोझ बहुत बड़ा था."उन्होंने बताया कि इस सोच ने उनके आत्मविश्वास को तोड़ दिया और वे हमेशा खुद को दोषी मानने लगीं. लेकिन उनकी मां मोना शौरी ने उन्हें समझाया कि रिश्ते दो लोगों के बीच बनते और टूटते हैं, इसमें किसी बच्चे की कोई गलती नहीं होती.
समाज से मिली तकलीफ
अंशुला ने आगे कहा कि उस दौर में उन्हें समाज से भी काफी निगाहें और ताने झेलने पड़े."कुछ आंटियां मुझे अजीब नजरों से देखती थीं, कुछ मुझसे बात तक नहीं करती थीं. उस समय बहुत अकेलापन महसूस होता था. लेकिन यह अनुभव मुझे मजबूत भी बना गया."उन्होंने स्वीकार किया कि बचपन में रिश्तों के टूटने की चोट झेलना आसान नहीं होता. यह इंसान को अंदर से तोड़ देता है, लेकिन धीरे-धीरे इंसान उससे सीख भी लेता है.
अर्जुन और अंशुला का जान्हवी-खुशी से रिश्ता
शुरुआत में अर्जुन और अंशुला का अपने सौतेली बहनों जान्हवी और खुशी से रिश्ता सहज नहीं था. लेकिन श्रीदेवी की 2018 में अचानक हुई मौत के बाद स्थिति बदली. उस कठिन समय में अर्जुन और अंशुला ने अपने पिता बोनी कपूर और दोनों बहनों का साथ दिया. तब से आज तक चारों भाई-बहन एक परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.
FAQ
Q1. अंशुला कपूर के माता-पिता कौन हैं?
अंशुला कपूर के माता-पिता बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर हैं.
Q2. बोनी कपूर और मोना शौरी का तलाक कब हुआ था?
साल 1996 में बोनी कपूर और मोना शौरी का तलाक हो गया था. उसी साल बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी.
Q3. अंशुला कपूर ने अपने माता-पिता के तलाक पर क्या कहा?
अंशुला ने कहा कि बचपन में उन्हें लगता था कि उनके माता-पिता का रिश्ता उनकी वजह से टूटा है. एक 6 साल की बच्ची के लिए यह बोझ बहुत भारी था.
Q4. क्या अंशुला और अर्जुन का रिश्ता जान्हवी और खुशी से अच्छा है?
हां, श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन और अंशुला ने अपने पिता और बहनों का हाथ थामा और आज चारों का रिश्ता काफी मजबूत है.
Q5. अंशुला कपूर ने सगाई किससे की है?
अंशुला ने 3 जुलाई 2025 को न्यूयॉर्क में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई की.
Q6. क्या अंशुला कपूर फिल्मों में भी काम कर रही हैं?
जी हां, अंशुला ने हाल ही में ओटीटी के एक शो के जरिए डेब्यू किया है.
Q7. क्या अर्जुन कपूर अपनी मां के तलाक के लिए श्रीदेवी को जिम्मेदार मानते थे?
मीडिया रिपोर्ट्स में यह चर्चा रही है कि अर्जुन कपूर अपनी मां का दर्द समझते थे और परिवार टूटने का असर उन पर गहरा पड़ा था.
Read More
Rishi Kapoor Birthday : वो सितारा जिसने रोमांस को नई ऊँचाई दी