Dharmendra mother
ताजा खबर: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जितने बड़े सितारे थे, उतने ही ज़मीन से जुड़े और परिवार से गहरे जुड़े इंसान भी थे. उनकी मुस्कान, उनका सादापन और अपने माता-पिता के प्रति सम्मान—इन सबने उन्हें लाखों दिलों के करीब रखा. धर्मेंद्र अपने पिता केवल किशन सिंह देओल के बेहद करीब थे, लेकिन अपनी मां सतवंत कौर के प्रति उनका प्यार और भी अनोखा था. धर्मेंद्र ने अपनी मां से जुड़ा एक ऐसा दिल छू लेने वाला किस्सा साझा किया था, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी थीं.
Read More: 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा… धर्मेंद्र कितनी दौलत और कितनी प्रॉपर्टीज़ छोड़ गए?
धर्मेंद्र की मां—सादगी, संस्कार और सेवा की प्रतिमूर्ति
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/2024_5image_13_58_004809135dharam-385906.jpg)
धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर किस्से साझा किया करते थे. एक दिन उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए वो बात लिखी, जिसे पढ़कर लाखों फैंस भावुक हो गए.उन्होंने बताया कि उनकी मां अक्सर उनके कपड़े चुरा लिया करती थीं. यह सुनकर पहले लोग हैरान हुए, लेकिन जब धर्मेंद्र ने इसके पीछे की वजह बताई, तो हर कोई उनकी मां को सलाम कर उठा.
“बीजी मेरे कपड़े चुरा लेती थी”—कहानी जिसने दिल पिघला दिया
/mayapuri/media/post_attachments/vi/kiv-hOn_MfY/hqdefault-669777.jpg)
धर्मेंद्र ने बताया:“मैं सनी से पूछता था—ये पैंट कहां है?सनी कहता था—बीजी ले गई.”दरअसल, उनकी मां सतवंत कौर उनका कपड़ा ले जाकर पंजाब के गरीब और जरूरतमंद लोगों को दे देती थीं.वह अक्सर कहती थीं:“तू इतने कपड़ों का क्या करेगा?”उनकी यह बात धर्मेंद्र को हमेशा याद रहती थी. पंजाब जाते समय गाँव के लोग उनसे कहते—“पाजी, ये कोट आपका है. आपकी मां ने दिया था.”यहीं धर्मेंद्र रुक जाते, भावुक हो जाते, और कहते—“मेरी मां बहुत महान थी.”उनकी मां सिर्फ एक मां नहीं, बल्कि एक बेहद दयालु और करुणामयी आत्मा थीं, जिनके संस्कारों ने धर्मेंद्र को वह इंसान बनाया, जिसे दुनिया आज भी प्यार करती है.
Read More: Ramayana के लिए सात्त्विक जीवन जीने का रणबीर कपूर ने किया ढोंग?
धर्मेंद्र की सादगी पर मां का गहरा असर
#Dharmendra with his mother Satwant Kaur and wife Prakash Kaur#DeolFamily#motherandson#rarepic@aapkadharam@iamsunnydeol@thedeolpic.twitter.com/NwtoXwwO9R
— Deolomania (@sowika71) November 5, 2017
धर्मेंद्र की सादगी, छोटे-बड़े हर इंसान के प्रति सम्मान, जरूरतमंदों की मदद—ये सब qualities उन्हें अपनी मां से मिली थीं.
वह अक्सर कहते थे कि उनकी मां ने उन्हें ये सिखाया कि किसी भी इंसान की मदद बिना शोर किए करनी चाहिए.धर्मेंद्र भले ही फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे बन गए, लेकिन उनका दिल हमेशा अपने गांव, अपनी मिट्टी और अपने माता-पिता की शिक्षाओं में बसा रहा.
Read More: फिनाले से पहले तान्या की किस्मत चमकी, एकता कपूर ने किया कास्ट—अमाल संग बनेगी जोड़ी?
आज हुआ देहांत
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/breaking_news/202511/dharmendra-24335060-16x9_0-243063.jpg?VersionId=KEi92.JIyv_xGiMQX4Cz.MrAjWTcWdV6&size=686:385)
जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र का आज, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी. धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी विले पारले श्मशान घाट पहुंच गई हैं.
FAQ
1. धर्मेंद्र ने अपनी मां के बारे में कौन सा दिलचस्प किस्सा बताया था?
उन्होंने बताया कि उनकी मां उनके कपड़े चुरा लेती थीं और यह बात उन्हें पहले समझ नहीं आती थी.
2. धर्मेंद्र की मां उनके कपड़े क्यों चुराती थीं?
उनकी मां कपड़े अपने गांव के जरूरतमंद और गरीब लोगों को दे देती थीं. यह उनका छिपा हुआ नेक काम था.
3. धर्मेंद्र को अपने कपड़ों के गायब होने का पता कैसे चलता था?
वह अपने बेटे सनी देओल से पूछते थे—“ये पैंट कहां है?” और सनी बताते थे—“बीजी ले गई.”
4. क्या धर्मेंद्र को मां की यह आदत बुरी लगती थी?
नहीं, बल्कि जब उन्हें असल वजह पता चली, तो वे भावुक हो गए और मां की दानशीलता पर गर्व महसूस किया.
5. गांव के लोग धर्मेंद्र को क्या कहते थे?
पंजाब जाते समय लोग उनसे कहते—“पाजी, आपका कोट है… आपकी मां ने दिया था.”
Read More: दीपिका की एग्जिट के बाद तृप्ति डिमरी बनीं लीड, प्रभास की ‘स्पिरिट’ की शूटिंग शुरू?
/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/dharmendar-mom-2025-11-24-15-28-03.jpg)