Dhurandhar first look out
ताजा खबर: रणवीर सिंह के फैंस के लिए उनके 40वें जन्मदिन पर एक बड़ा तोहफा सामने आया है. उनके अपकमिंग मेगा प्रोजेक्ट 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य धर कर रहे हैं, जो इससे पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं. रणवीर सिंह इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं.
फर्स्ट लुक में दिखा रणवीर का खूंखार अंदाज
धुरंधर के फर्स्ट लुक की शुरुआत होती है अभिनेता आर. माधवन की दमदार आवाज से, जो कहते हैं “बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, ‘पड़ोस में रहते हैं, घुटने भर का ज़ोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो.’ बिगाड़ने का वक्त आ गया है.”इन शब्दों के साथ फिल्म की सियासी और हिंसक दुनिया की झलक मिलती है. इसके बाद रणवीर सिंह का लहूलुहान चेहरा दिखाई देता है, जिसमें डर और गुस्सा एक साथ नजर आता है. उनकी आंखों में वही ज्वाला है जो हमने पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में देखी थी.रणवीर सिंह इस टीज़र में सिर्फ एक संवाद बोलते हैं “घायल हूं, इसलिए घातक हूं.” यह डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और दर्शकों को उनकी इंटेंस स्क्रीन प्रेजेंस की याद दिला रहा है.
पावरफुल स्टारकास्ट और निर्देशक
फिल्म को Jio Studios और B62 Studios प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज भी नजर आएंगे:
संजय दत्त
आर. माधवन
अक्षय खन्ना ,
अर्जुन रामपाल
यह स्टारकास्ट फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा रही है. निर्देशक आदित्य धर की पिछली फिल्म 'उरी' की सफलता को देखते हुए 'धुरंधर' से भी एक पॉलिटिकली चार्ज्ड, एक्शन-ड्रामा की उम्मीद की जा रही है.
रिलीज डेट और बड़ी टक्कर
फिल्म की रिलीज डेट भी फर्स्ट लुक वीडियो के साथ सामने आ गई है.'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में दोनों बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक यह साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मुकाबला बन सकता है.
क्या है 'धुरंधर' की थीम?
फर्स्ट लुक में फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है, लेकिन हिंसा, राजनीति और पावर स्ट्रगल की झलक जरूर मिली है. आर माधवन की डायलॉग डिलीवरी और रणवीर का इंटेंस लुक फिल्म को एक सस्पेंस और थ्रिलर टच देता है. माना जा रहा है कि 'धुरंधर' एक राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म है जिसमें हर किरदार का अलग रंग होगा.