faisal khan aamir khan fight
ताजा खबर: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने भाई फै़सल खान के बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. फै़सल खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि उन्होंने अपने भाई और पूरे परिवार से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. इसके पीछे जो वजहें उन्होंने बताईं, उसने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.
परिवार से नाराज़गी और शादी का दबाव
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/aamir-faisal-543379.jpg)
फै़सल खान ने बताया कि उनके तलाक के बाद परिवार उन पर दोबारा शादी करने का दबाव डाल रहा था. यहां तक कि उन पर अपनी ही चाची से शादी करने का दबाव बनाया गया. इस दबाव से परेशान होकर उन्होंने एक चिट्ठी लिखी, जिसमें परिवार के रिश्तों और निजी मामलों पर तीखी टिप्पणी की. इस चिट्ठी के कारण परिवार उनसे नाराज़ हो गया और उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर तक घोषित कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/06/Aamir-Khan-and-Faisal-Khan-672134.jpg)
फै़सल ने खुलासा किया कि इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी बहन निकहत की तीन शादियों, आमिर के तलाक और उनके निजी रिश्तों पर भी सवाल उठाए थे. उनका कहना है कि जब परिवार के अपने रिश्ते ठीक नहीं थे तो उन्हें दोबारा शादी करने की नसीहत क्यों दी जा रही थी.
आमिर और रीना दत्ता का रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/06/123-2025-06-46b5a596969902fa29fadcefa0235193-918931.jpg)
आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं – जुनैद और इरा. लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया. फै़सल ने कहा कि वे उस दौर में मौजूद थे जब आमिर और रीना का रिश्ता टूट रहा था. उन्होंने बताया कि "आमिर उस समय अपने काम में बहुत बिज़ी रहते थे. उन्होंने ‘लगान’ जैसी फिल्म बनाई और अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, लेकिन निजी जिंदगी में रिश्ते बिगड़ते गए."फै़सल ने यह भी कहा कि आमिर का तलाक उनके लिए भी तकलीफ़देह रहा और यही वजह थी कि वे परिवार द्वारा शादी के लिए दबाव डालने से और ज्यादा परेशान हो गए.
जेसिका हाइन्स से रिश्ता और बच्चा होने का दावा
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/aug/jjw-1755602239246_d-604457.png)
फै़सल खान ने सबसे बड़ा आरोप यह लगाया है कि आमिर खान का यूके की पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था, वह भी तब जब आमिर रीना दत्ता के साथ शादीशुदा थे. उन्होंने दावा किया कि आमिर का जेसिका से एक बच्चा भी है और इसे डीएनए टेस्ट से साबित किया जा सकता है.उन्होंने कहा – “हर कोई जानता है कि उनका जेसिका के साथ रिश्ता रहा है और उनका एक बच्चा भी है. यह कोई मनगढंत कहानी नहीं है. मेरे पास सबूत हैं.”
इमेज मैनेजमेंट पर आरोप
![]()
फै़सल खान ने आमिर पर यह भी आरोप लगाया कि वे अपनी पब्लिक इमेज को बहुत सोच-समझकर गढ़ते हैं, ताकि उनकी छवि एक साफ-सुथरे और परफेक्ट इंसान की लगे. लेकिन हकीकत इससे अलग है. उन्होंने कहा कि “आमिर अपनी पब्लिक इमेज को सफेदपोश दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि उनके निजी रिश्ते और जीवन इसके उलट हैं.”
Read More
Nia Sharma Photos: निया शर्मा का ग्लैमरस अंदाज़, नए फोटोशूट ने मचाई सनसनी
Kussh Sinha On Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा के करियर पर भाई कुश सिन्हा की बेबाक राय
/mayapuri/media/media_files/2025/08/20/faisal-khan-aamir-khan-fight-2025-08-20-11-50-15.jpg)