jeeshan qadri
रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Elimination: रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss Season 19) में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा, इमोशन्स और गेम ट्विस्ट देखने को मिला. जहां एक तरफ वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, वहीं दूसरी तरफ एक मजबूत खिलाड़ी का सफर शो से खत्म हो गया. इस हफ्ते घर से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम जानकर हर कोई हैरान रह गया है.
छह कंटेस्टेंट्स थे नॉमिनेशन में (Bigg Boss 19 Elimination)
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस से एलिमिनेशन के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे —बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर.
सभी कंटेस्टेंट्स ने पूरे हफ्ते घर में बेहतरीन परफॉर्म किया और खुद को सुरक्षित रखने के लिए पूरा दम लगाया. मगर आखिरकार, फैंस के वोट ने फैसला सुना दिया.
‘मास्टरमाइंड’ जीशान कादरी हुए घर से बाहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीशान कादरी (Zeishan Quadri) को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं और वह शो से एलिमिनेट हो गए हैं.जीशान शो के सबसे स्ट्रॉन्ग और स्ट्रेटेजिक खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे. कई लोग उन्हें इस सीजन का ‘मास्टरमाइंड’ भी कहने लगे थे.उन्होंने अपने स्मार्ट गेम और मजबूत टीम के दम पर घर के भीतर कई बार बाज़ी पलट दी थी, लेकिन इस बार किस्मत उनका साथ नहीं दे पाई.
Read More: Rashmika Mandanna ने दिखाई सगाई की रिंग, विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर लगा पक्का ठप्पा?
टीम में मच गया हलचल
जीशान कादरी के एविक्शन से उनकी टीम में बड़ा झटका लगा है.शुरुआत से ही उन्होंने नीलम गिरी, तान्या मित्तल, बसीर अली, अमाल मलिक और शहबाज बडेशा के साथ मजबूत ग्रुप बनाया था.अब उनके बाहर जाने के बाद यह टीम कमजोर पड़ सकती है और घर के अंदर नए समीकरण बनते दिखाई देंगे.फैंस सोशल मीडिया पर इस एविक्शन को “अनफेयर” बता रहे हैं और जीशान को वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
सलमान खान करेंगे एविक्शन का ऐलान
वीकेंड का वार एपिसोड में खुद सलमान खान एविक्शन का नाम अनाउंस करेंगे.इस बार का एपिसोड मस्ती, इमोशन्स और गुस्से से भरा होने वाला है.कई फैंस का मानना है कि जीशान के बाहर जाने से शो का मज़ा थोड़ा कम हो जाएगा क्योंकि वह गेम में एक बैलेंस बनाकर रखते थे.
FAQ
1. ‘बिग बॉस 19’ से इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट बाहर हुआ है?
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ से जीशान कादरी (Zeishan Quadri) एलिमिनेट हुए हैं.
2. जीशान कादरी को शो से क्यों बाहर किया गया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सबसे कम वोट मिले थे, जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा.
3. क्या जीशान कादरी मजबूत कंटेस्टेंट थे?
हां, जीशान शो के सबसे स्ट्रॉन्ग और स्ट्रेटेजिक कंटेस्टेंट्स में से एक माने जाते थे. कई फैंस उन्हें घर का मास्टरमाइंड भी कहते थे.
4. जीशान कादरी की टीम में कौन-कौन थे?
जीशान की टीम में नीलम गिरी, तान्या मित्तल, बसीर अली, अमाल मलिक और शहबाज बडेशा शामिल थे.
5. जीशान कादरी के जाने से शो पर क्या असर पड़ेगा?
उनके बाहर जाने से घर के अंदर टीम स्ट्रक्चर बदल सकता है और नए गठबंधन बन सकते हैं.
Read More :Kriti Sanon On Karva Chauth: कृति सेनन ने करवाचौथ पर अपने हाथों से लगाई मां को मेहंदी