John Abraham Force 3 Update
ताजा खबर: बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम एक बार फिर अपने फैंस के लिए दमदार तोहफ़ा लेकर आ रहे हैं. लंबे समय से खबरें थीं कि जॉन अपनी सुपरहिट एक्शन फ्रेंचाइजी "फोर्स" को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. अब आधिकारिक तौर पर यह साफ हो गया है कि वो फोर्स 3 में अपने आइकॉनिक किरदार एसीपी यशवर्धन बनकर वापसी करने वाले हैं.
दो साल से कर रहे थे चुपचाप काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन अब्राहम पिछले करीब दो साल से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने न सिर्फ कहानी को नए सिरे से गढ़ा है बल्कि इस बार निर्देशन की कमान भी एक नए डायरेक्टर को सौंपी है. जॉन ने इस फिल्म के लिए डायरेक्टर भाव धुलिया को चुना है, जो अपनी अलग शैली और यथार्थवादी टच के लिए जाने जाते हैं.
कब शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग साल 2025 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. स्क्रिप्ट को लेकर जॉन और भाव धुलिया दोनों ही काफी उत्साहित हैं. हालांकि फिल्म के विलेन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन खबरें हैं कि मेकर्स किसी बड़े नाम को इस किरदार के लिए साइन करने की योजना बना रहे हैं. जॉन और विलेन के बीच दमदार एक्शन फेस-ऑफ इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत होगी.
फोर्स फ्रेंचाइजी का इतिहास
फोर्स फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. पहली फिल्म में जॉन के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आई थीं, जबकि विद्युत जामवाल ने खतरनाक विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर निशिकांत कामत ने किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली और जॉन के करियर को एक नई पहचान दी.इसके बाद साल 2016 में फोर्स 2 रिलीज हुई. इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था. इसमें जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं और ताहिर राज भसीन निगेटिव किरदार में नजर आए थे. यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आई और एक्शन के मामले में सराही गई.
खरीदे फ्रेंचाइजी के राइट्स
खास बात यह है कि जॉन अब्राहम ने अब फोर्स फ्रेंचाइजी के राइट्स खुद खरीद लिए हैं. पहले यह फिल्में प्रोड्यूसर विपुल शाह के बैनर तले बनी थीं, लेकिन अब जॉन ने राइट्स लेकर इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी पर बना रहे हैं. इसका मतलब है कि कहानी से लेकर प्रोडक्शन तक हर फैसले पर उनका पूरा नियंत्रण होगा.
क्यों है खास एसीपी यशवर्धन का किरदार
जॉन अब्राहम के करियर में एसीपी यशवर्धन का किरदार बेहद खास रहा है. यह किरदार एक सख्त पुलिस ऑफिसर का है, जो ईमानदारी और न्याय के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है. जॉन के फैंस को उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्शन सीक्वेंस इस रोल में काफी पसंद आते हैं. यही वजह है कि जब भी ‘फोर्स’ का नाम लिया जाता है, तो जॉन और एसीपी यशवर्धन का चेहरा सबसे पहले सामने आता है.
FAQ
प्रश्न 1. जॉन अब्राहम कौन हैं?
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता और पूर्व मॉडल हैं, जिन्हें खासकर एक्शन फिल्मों और उनके स्टाइलिश व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है.
प्रश्न 2. जॉन अब्राहम की उम्र क्या है?
जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था. साल 2025 में उनकी उम्र 52 साल है.
प्रश्न 3. जॉन अब्राहम की पत्नी कौन हैं?
जॉन अब्राहम की पत्नी का नाम प्रिया रुंचाल है, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. दोनों की शादी 2014 में हुई थी.
प्रश्न 4. जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्में कौन-सी हैं?
उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं:
धूम (2004)
फोर्स (2011)
मद्रास कैफे (2013)
सत्यमेव जयते (2018)
बटला हाउस (2019)
पठान (2023)
प्रश्न 5. जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्में कौन-सी हैं?
जल्द ही जॉन अब्राहम फोर्स 3 में नज़र आएंगे. इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी JA Entertainment के बैनर तले भी कुछ नए प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं.
प्रश्न 6. जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है?
जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति लगभग 290+ करोड़ रुपये (लगभग 35 मिलियन डॉलर) आंकी जाती है.
प्रश्न 7. क्या जॉन अब्राहम इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं?
हाँ, जॉन अब्राहम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहाँ अपने फिटनेस टिप्स, फिल्मों से जुड़ी जानकारी और निजी जिंदगी की झलकियाँ साझा करते हैं.
प्रश्न 8. क्या जॉन अब्राहम गाना गाते हैं?
जॉन अब्राहम गायक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कई सुपरहिट गानों में अभिनय किया है जैसे – “देसी बॉयज़”, “सो गया ये जहाँ”, “पार्टी ऑन माय माइंड” आदि.
प्रश्न 9. जॉन अब्राहम की हाइट कितनी है?
जॉन अब्राहम की लंबाई 6 फीट (183 सेंटीमीटर) है.
प्रश्न 10. क्या जॉन अब्राहम निर्माता भी हैं?
हाँ, जॉन अब्राहम अपनी प्रोडक्शन कंपनी JA Entertainment के मालिक हैं और उन्होंने विक्की डोनर (2012), मद्रास कैफे (2013), और परमाणु (2018) जैसी बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
Read More
Shraddha Kapoor LinkedIn: श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन पोस्ट बना मीम मैटेरियल, लोग बोले – "ये तो....."