Krystle D'souza bold photo
फोटोज़: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज़ा एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई मरीना यॉट से अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. समुद्र की लहरों के बीच उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
डीप नेक क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस
इन तस्वीरों में क्रिस्टल बेज़ कलर के रूच्ड स्कर्ट और डीप नेक क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस आउटफिट को एनिमल प्रिंट ब्रालेट के साथ स्टाइल किया है, जिससे उनके लुक में बोल्डनेस और एलीगेंस दोनों ही देखने को मिल रहे हैं. खुले बाल, न्यूड मेकअप और काले सनग्लासेस के साथ उनका ये समर लुक किसी फैशन मैगज़ीन के कवर से कम नहीं लग रहा.
प्योर कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ पोज़ देती क्रिस्टल यॉट पर बेहद रॉयल अंदाज़ में नज़र आईं. बैकग्राउंड में दुबई के स्काईस्क्रेपर और लग्ज़री यॉट्स उनके पूरे फोटोशूट को और भी खास बना रहे हैं. एक तस्वीर में वो रेलिंग पर रिलैक्स करती दिख रही हैं तो दूसरी में कैमरे की तरफ देखते हुए उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज़ से लोगों को दीवाना बना दिया.
क्रिस्टल डिसूज़ा की यह फोटोज़ यह साबित करती हैं कि वह न केवल एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन के मामले में भी किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं हैं. उनका यह यॉट लुक ट्रेंडी फैशन लवर्स के लिए एक बेहतरीन स्टाइल इंस्पिरेशन बन सकता है. समर वेकेशन के लिए उनका ये लुक परफेक्ट है — हल्का फैब्रिक, सटल कलर और एलिगेंट एक्सेसरीज़.
क्रिस्टल ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, लेकिन तस्वीरें खुद बहुत कुछ कह रही हैं. फैन्स ने भी कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए — किसी ने उन्हें "सनशाइन गर्ल" कहा तो किसी ने "फैशन आइकन".
काम की बात करें तो क्रिस्टल डिसूज़ा ने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘ब्रह्मराक्षस’ जैसे टीवी शोज़ से घर-घर में पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म चेहरे में भी अभिनय किया, जहां उनके अभिनय को सराहा गया.
फिलहाल, क्रिस्टल अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी ज़िंदगी के खास पल शेयर करती रहती हैं.
Krystal Disoza
Read More
Richa Chadha Daughter: बेटी के जन्म पर बंदूक खरीदने का ख्याल क्यों आया ऋचा चड्ढा को? जानिए वजह
Korean Remake Films: मोहित सूरी की हिट फिल्मों का है कोरियन कनेक्शन? 'जहर' से 'सैयारा' तक सब रीमेक