Kumar Gaurav news
ताजा खबर: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हुए हैं, जिनकी शुरुआत शानदार रही, लेकिन बाद में वे गुमनामी में खो गए. उन्हीं में से एक नाम है अभिनेता कुमार गौरव का. 11 जुलाई 1956 को जन्मे कुमार गौरव ने फिल्म ‘लव स्टोरी’ (1981) से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. उनकी मासूमियत, रोमांटिक अंदाज़ और स्टाइल ने युवाओं के दिलों पर राज किया. लेकिन, यही सफलता वह आगे दोहरा नहीं पाए. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके करियर और निजी जीवन से जुड़ी खास बातें.
जब पहली फिल्म ने बना दिया सुपरस्टार
‘लव स्टोरी’ को उनके पिता और दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में उनके साथ नवोदित अभिनेत्री विजेता पंडित थीं. जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया. गाने सुपरहिट हुए और कुमार गौरव को एक नया ‘चॉकलेटी हीरो’ माना जाने लगा. हर युवा उनके जैसा दिखना और बनना चाहता था.
क्यों नहीं चला स्टारडम ज्यादा दिन?
‘लव स्टोरी’ की भारी सफलता के बावजूद कुमार गौरव का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका. उन्होंने अपने करियर में करीब 28 फिल्में कीं, जिनमें ‘तेरी कसम’, ‘स्टार’, ‘लवर’, ‘फूल’, ‘नाम’ और ‘कांटे’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इनमें से ‘नाम’ (1986) को छोड़कर कोई भी फिल्म बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी. ‘नाम’ में उन्होंने संजय दत्त के साथ अभिनय किया था और फिल्म को आलोचकों ने भी सराहा.
कहा जाता है कि पहली ही फिल्म के बाद कुमार गौरव ने कुछ नई और उभरती अभिनेत्रियों के साथ काम करने से मना कर दिया था. उन्होंने अभिनेत्री मंदाकिनी के साथ काम करने से भी इनकार कर दिया था. इसी वजह से कई अच्छे प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए. यही एक वजह थी कि उनका करियर लंबा नहीं चल सका.
फिल्मों से दूरी और वर्तमान जीवन
साल 2002 में फिल्म ‘कांटे’ के बाद कुमार गौरव ने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्होंने 2009 में एक साइलेंट फिल्म ‘माय डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट’ की, लेकिन वह भी ज्यादा चर्चित नहीं हो सकी. तब से लेकर आज तक वह किसी बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए. वर्तमान में कुमार गौरव कंस्ट्रक्शन और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उनकी खुद की कंपनियां हैं और वह बिजनेस की दुनिया में सक्रिय हैं.
संजय दत्त से पारिवारिक रिश्ता
कुमार गौरव ने 1984 में संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की थी. इस तरह वे संजय दत्त के बहनोई बने. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी रही है. फिल्म ‘नाम’ में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. कुमार गौरव और नम्रता की दो बेटियां हैं. एक बेटी की शादी भी हो चुकी है.
एक निजी त्रासदी
जब कुमार गौरव अपना 42वां जन्मदिन मना रहे थे, तभी अगली ही सुबह उनके पिता राजेंद्र कुमार का निधन हो गया. यह उनके जीवन का भावनात्मक मोड़ था, जिसने उन्हें अंदर से हिला दिया.
Read More
Kangana Ranaut:MP बनने के बाद बोलीं कंगना ‘सांसद की सैलरी से नहीं चलता घर’