पांच शहरों की भीनी मिट्टी से सुवासित थी लता दीदी! और वह हिमालय से निकली गंगा की तरह पूरे भारत में समाहित हो गयी
-शरद राय जब कोई गुजर जाता है तो उसकी वसीयत पूछी जाती है। लेकिन लताजी के साथ ऐसा नही हुआ है।लोग इस दावेदारी की चर्चा कर रहे थे कि लताजी किसकी हैं? देश के पांच शहर यह बताने में लगे थे कि लता मंगेशकर का सम्बंध उनके शहर से है और वह उनकी थी (उफ!)। ये शहर थ