mandakini news

ताजा खबर: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं. उन्होंने अपने पिता जोसेफ को हमेशा के लिए खो दिया है. बुधवार सुबह जोसेफ ने अस्पताल के ICU में अंतिम सांस ली. यह खबर न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि उनके लाखों चाहने वालों के लिए भी बेहद दुखद है.

अंतिम समय में पिता के पास नहीं थीं मंदाकिनी (Mandakini Father Died)

Ram Teri Ganga Maili Fame Mandakini

सबसे भावुक करने वाली बात यह है कि इस दुखद घड़ी में मंदाकिनी अपने पिता के पास नहीं थीं. वे इन दिनों अपने पति के साथ लंदन में हैं, जिससे वह अपने पिता को अंतिम विदाई नहीं दे पाएंगी. उनका यह दर्द सोशल मीडिया पोस्ट में साफ झलकता है, जो उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया.

मंदाकिनी का इमोशनल पोस्ट (Mandakini Instagram)

मंदाकिनी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"आज मेरा दिल टूट गया है. मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया. इस अलविदा के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आपके असीम प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पापा. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे."उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज और फैन्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें सांत्वना दी.

कौन थे मंदाकिनी के पिता? (who is mandakini father)

Mandakini

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसेफ का अंतिम संस्कार 3 जुलाई 2024, गुरुवार को भारत में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई में लाया गया है, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी. मंदाकिनी की अनुपस्थिति के बावजूद उनके परिवार के अन्य सदस्य इस जिम्मेदारी को निभाएंगे.मंदाकिनी के पिता ब्रिटिश मूल के थे और उनकी मां हिमाचल प्रदेश से थीं. उनका असली नाम यास्मीन जोसेफ ठाकुर है. वे मेरठ में जन्मी थीं और बहुत कम उम्र से ही ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ आकर्षित हो गई थीं.

फिल्मी करियर की शुरुआत (Mandakini First Film)

Mandakini

मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर ने ही उन्हें 'मंदाकिनी' नाम दिया था.अपने करियर में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पंचोली और गोविंदा जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:,राम तेरी गंगा मैली,कहां है कानून,प्यार करके देखो,जोरदार (1996) – उनकी आखिरी फिल्म में काम किया

फिल्मी दुनिया को कह दिया था अलविदा

Veteran Actress, Mandakini

1996 के बाद मंदाकिनी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अध्यात्म की राह पकड़ी और समाज सेवा में लग गईं. वे योग और वैकल्पिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय रहीं.मंदाकिनी का अपने पिता को खोना एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने जिस तरह इस दुख को अपने फैंस के साथ साझा किया

Read More

Ramayana first look:Ranbir Kapoor की 'रामायण' का पहला झलक आज होगा जारी, 835 करोड़ की इस फिल्म में ये सितारे निभा रहे हैं अहम किरदार

Nia Sharma Photo:निया शर्मा की दिलकश तस्वीरों ने मचाया तहलका, येलो ड्रेस में दिखा उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज

Priyanka Chopra Viral Video: प्रियंका चोपड़ा का मजेदार वीडियो: बोलीं- ‘मैं एक्ट्रेस हूं और मेरी कमियां भी खास हैं!’

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash:करण कुंद्रा का फेक मीडिया पर वार,बोले- रिश्ते पर झूठी बातें फैलाने वालों को नहीं छोड़ूंगा

Advertisment