Mrunal Thakur Body Shaming

हर साल 1 अगस्त को एक ऐसी अभिनेत्री का जन्मदिन आता है, जिसने टीवी की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी छाप छोड़ी है — मृणाल ठाकुर. खूबसूरती, मेहनत, और अभिनय में निपुण मृणाल ने बहुत कम समय में एक खास मुकाम हासिल किया है. इस लेख में हम जानेंगे उनके जीवन, करियर और कुछ अनसुने रोचक तथ्यों के बारे में.

अभिनय था पहले से पसंद

Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की और फिर मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. बचपन से ही मृणाल का झुकाव कला, अभिनय और रंगमंच की ओर था, लेकिन उन्होंने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी.

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर को पहली पहचान स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक 'मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां' (2012) से मिली. इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' (2014) में बुलबुल का किरदार निभाया, जो लोगों के दिलों में बस गया.टीवी की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद मृणाल ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'लव सोनिया' (2018) की, जिसमें उन्होंने ट्रैफिकिंग पीड़िता की भावुक और दमदार भूमिका निभाई. इस फिल्म ने मृणाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.

 मृणाल की प्रमुख फिल्में

  • सुपर 30 (2019): ऋतिक रोशन के साथ मृणाल की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.

  • बटला हाउस (2019): जॉन अब्राहम के साथ की गई यह फिल्म भी चर्चा में रही.

  • जर्सी (2022): शाहिद कपूर के साथ इस स्पोर्ट्स ड्रामा में मृणाल ने संवेदनशील भूमिका निभाई.

  • गुमराह, आत्मा, द फैमिली मैन (सीरीज में कैमियो) जैसे प्रोजेक्ट्स से भी मृणाल की विविधता सामने आई.

क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं

Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर के माता-पिता चाहते थे कि वह डेंटिस्ट बनें और मृणाल ने इसके लिए परीक्षा भी पास कर ली थी. हालाँकि, बाद में अपने पिता से अनुमति लेकर मृणाल ने पत्रकारिता के कोर्स में दाखिला ले लिया. वह क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं. मृणाल को क्राइम रिपोर्टर बनने की प्रेरणा एक पारिवारिक मित्र से मिली, जो एक मराठी चैनल के न्यूज़ एंकर थे. उन्होंने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की रिपोर्टिंग की थी.

माता-पिता उन्हें अभिनय में करियर बनाने के लिए पसंद नहीं करते थे\

Mrunal Thakur

मृणाल को पढ़ाई के दौरान ही अभिनय के प्रस्ताव मिलने लगे थे. शुरुआत में, मृणाल के माता-पिता उनके अभिनय करियर के खिलाफ थे, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. उस समय मृणाल को काम और कॉलेज दोनों संभालना पड़ता था, लेकिन जब इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई, तो उनके पिता ने उन्हें शो पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा.

मैं ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने के बारे में सोचती थी

Mrunal Thakur

रणवीर इलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने कहा था- मैं लोकल ट्रेन में गेट के पास खड़ी होकर सफर करती थी. एक समय ऐसा भी था जब काम न मिलने के कारण मैं ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने के बारे में सोचती थी. मुझे पता था कि ऐसा करना सही नहीं है, लेकिन जब आप हिम्मत हार जाते हैं, तो ऐसे विचार बार-बार मन में आते हैं. मैं कहना चाहती हूँ कि धैर्य आपका सबसे बड़ा दोस्त होता है और यह आपकी मदद भी करता है.

'लव सोनिया' से करियर में टर्निंग पॉइंट

Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्होंने साल 2018 में इंडो-अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' साइन की. इस फिल्म से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की. फिल्म लव सोनिया में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अपनी बहन की तलाश में शहर आती है और उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया जाता है. फिल्म में उनके दमदार अभिनय की सभी ने सराहना की. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है.

बॉडी शेमिंग का सामना

Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर ने कई बार खुलासा किया है कि उन्हें मनोरंजन जगत में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा था- एक बार जब मैं किसी से मिली, तो उसने मुझसे कहा, 'अरे मृणाल, तुम बिल्कुल भी सेक्सी नहीं हो.' मैंने उससे पूछा कि क्या वह किरदार के बारे में बात कर रहा है या मेरे बारे में. इस पर उसने कहा कि किरदार तो सेक्सी है, लेकिन उसे मुझमें कहीं भी सेक्सी नहीं दिखता. मैंने कहा- सर, लुक टेस्ट कर लीजिए.

गाँव की लड़की बुलाई

mrunal-thakur-

मृणाल ठाकुर ने आगे बताया- जब एक फ़ोटोग्राफ़र लुक टेस्ट के लिए आया, तो मुझे देखते ही उसने मराठी में कहा, 'ये गाँव की लड़की कौन है?' हालाँकि, बाद में उसने माफ़ी माँगी.

फिगर की वजह से 'मटका' कहा

Mrunal Thakur

टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान मृणाल ठाकुर ने कहा था- लोग मेरे फिगर की वजह से मुझे 'मटका' कहते थे. सोशल मीडिया पर मेरे शरीर और लुक पर भद्दे कमेंट्स किए जाते थे. मेरे कर्वी फिगर के लिए मुझे ट्रोल किया जाता था.

लोकल ट्रेन और बस से सफ़र करती थीं

Mrunal Thakur

अपने संघर्ष के दिनों में, मृणाल मुंबई की लोकल ट्रेन से सफ़र करती थीं. एक इंटरव्यू के दौरान, मृणाल ने बताया- उन दिनों मैं शहर में रहती थी. अंधेरी आने के लिए, मैं शहर से वडाला लोकल ट्रेन से आती थी और वहाँ से अंधेरी के लिए ट्रेन बदलती थी और फिर अंधेरी स्टेशन से बस लेकर इनफिनिटी मॉल जाती थी. सारे ऑडिशन अंधेरी में ही होते थे. वहाँ पहुँचकर मैं इनफिनिटी मॉल के बाथरूम में अपनी ड्रेस बदलती थी, उसके बाद ऑडिशन देने जाती थी.

पर्सनल लाईफ

 Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर अपने निजी जीवन को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वह अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें और पर्सनल मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं. उनके भाई और बहन भी पढ़ाई में अव्वल हैं.

फिटनेस और लाइफस्टाइल

Mrunal Thakur'

मृणाल की फिटनेस भी उनकी खूबसूरती का राज है. वह नियमित रूप से योग, डांस और पिलेट्स करती हैं. साथ ही वह हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं और अपने फैंस को भी फिट रहने की प्रेरणा देती हैं.

Read More

Taapsee Pannu Birthday: ‘पिंक’ से ‘थप्पड़’ तक, तापसी पन्नू ने जीता हर दिल

Jannat Zubair Photos:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट फोटोज़ ने मचाया धमाल, लाल ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस

Bigg Boss 19 Teaser: Salman Khan की सरकार, इस बार घर में होगा मनोरंजन का महासंग्राम

Archana Puran Singh Madh Bunglow:अर्चना पूरन सिंह का है 12 करोड़ का सी-फेसिंग बंगला, 5BHK, हरियाली से घिरा लॉन और हॉलिडे होम जैसा एहसास

Advertisment