nayanthara dhanush
ताजा खबर: साउथ की सुपरस्टार और देशभर में अपनी खूबसूरती व अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री नयनतारा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. इस बार मामला उनकी पर्सनल नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री से जुड़ा है. ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री में मशहूर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की तस्वीरें और फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं, जिसे लेकर अब कानूनी पेंच फंस गया है.
मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/03/20250305043911_Nayanthara-requests-fans-to-not-call-her-Lady-Superstar-372594.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है. 8 जुलाई 2025 को कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बिना इजाजत ‘चंद्रमुखी’ फिल्म की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करना कॉपीराइट का उल्लंघन है. कोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स टार्क स्टूडियोज LLP और NA एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया LLP को नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है.
क्या है पूरा मामला?
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202502/nayanthara-050748382-16x9_0-670393.jpg?VersionId=eHFKk1sKRow840AJaO432URGHFdjCImh&size=690:388)
दरअसल, ‘चंद्रमुखी’ (2005) एक ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म थी जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका के साथ नयनतारा भी अहम भूमिका में थीं. यह फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक मानी जाती है. अब इस फिल्म के कुछ दृश्यों और तस्वीरों को नयनतारा की बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री में शामिल किया गया, जिसे लेकर निर्माता एपी इंटरनेशनल ने आपत्ति जताई. उनका दावा है कि डॉक्यूमेंट्री में यह फुटेज बिना किसी अनुमति के इस्तेमाल किया गया.
5 करोड़ रुपये का हर्जाना
/mayapuri/media/post_attachments/newsimg/newsmainimg/nayanthara_b_0503251241-197512.jpg)
एपी इंटरनेशनल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि ‘चंद्रमुखी’ के दृश्य उनकी बौद्धिक संपदा हैं और इन्हें बिना इजाजत शामिल करना अवैध है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि डॉक्यूमेंट्री से सभी संबंधित तस्वीरें और वीडियो हटा दिए जाएं, और निर्माता कंपनी को 5 करोड़ रुपये का हर्जाना भी भरना पड़े.
डॉक्यूमेंट्री में क्या है खास?
/mayapuri/media/post_attachments/cdn/shop/files/NayantharamamInspiredpremiumkatansilksareewithzaripalluandblouse_4-219057.webp?v=1742026719)
‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ नेटफ्लिक्स पर 2024 में रिलीज हुई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनके निजी जीवन, संघर्ष, फिल्मी करियर और उनके पति विग्नेश शिवन से रिश्ते को भी दिखाया गया है. फैंस को यह डॉक्यूमेंट्री काफी पसंद आई थी, लेकिन अब यह विवाद इसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
पहले भी रह चुकी हैं सुर्खियों में
/mayapuri/media/post_attachments/cdn/shop/files/Nayantara-1_e6377865-c8a6-4344-b474-1646c5f592a2-731690.jpg?v=1746534383&width=1946)
नयनतारा हाल ही में अपने तलाक की खबरों को लेकर भी चर्चाओं में थीं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और विग्नेश शिवन के रिश्ते में कोई दरार नहीं है, लेकिन एक पोस्ट को लेकर अफवाहें फैल गई थीं. इसके अलावा, नयनतारा अपनी निजी और धार्मिक जीवन को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. बता दें कि उन्होंने 27 वर्ष की उम्र में हिंदू धर्म स्वीकार किया था.
क्या होगा अगला कदम?
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/11/nayanthara-birthday-2024-11-4c010d1347ced8c982f5fb9a3f795a9b-16x9-903927.jpg?impolicy=website&width=640&height=360)
अब इस मामले में डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स की तरफ से जवाब का इंतजार किया जा रहा है. अगर कोर्ट इस याचिका को सही मानता है तो 5 करोड़ रुपये का हर्जाना और डॉक्यूमेंट्री से फुटेज हटाने का आदेश दिया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स इस मुद्दे को कैसे हल करते हैं.
Read More
Sangeeta Bijlani Birthday: मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक का दिलचस्प सफर
Sakshi Malik photo:साक्षी मलिक का ग्लैमरस अंदाज़ यूरोपियन समर वेकेशन में, तस्वीरें हुईं वायरल
/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/nayanthara-documentary-controversy-2025-07-09-15-39-10.jpg)