neetu kapoor news

ताजा खबर: कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने हाल ही में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर से जुड़ी एक मजेदार और भावुक याद को साझा किया. एक पॉडकास्ट ‘मोमेंट ऑफ साइलेंस’ में साक्षी शिवदासानी और नैना भान से बातचीत के दौरान वीर ने बताया कि कैसे एक फ्लाइट में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच हुई छोटी-सी बहस ने उन्हें हंसी और आश्चर्य दोनों से भर दिया.

पहली मुलाकात – जब ऋषि कपूर ने कहा ‘तू कूल है’

वीर दास ने बताया कि उन्होंने ऋषि कपूर के साथ 'नमस्ते लंदन' फिल्म में काम किया था. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए वीर ने कहा,
"वो आए और मुझसे बोले – तू कूल लड़का है. फिर उन्होंने मेरा नाम पूछा, मैंने कहा वीर, तो उन्होंने हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया."वीर मजाक में बताते हैं कि जब उन्होंने ऋषि कपूर से हाथ मिलाया तो उन्हें लगा जैसे वे किसी पुरानी बॉलीवुड फिल्म की हीरोइन बन गए हों – सारी मर्दाना ऊर्जा जैसे खत्म हो गई.इसके बाद ऋषि कपूर ने वीर दास की एक्टिंग की तारीफ की और उनसे वादा लिया कि वह कभी एक्टिंग करना नहीं छोड़ेंगे. यह पल वीर के लिए बेहद खास और प्रेरणादायक रहा.

फ्लाइट में ‘केक युद्ध’ और अचानक की गई मुलाकात

वीर ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया जो लगभग पांच साल बाद हुआ. एक फ्लाइट में, जब वह पीछे की सीट पर बैठे थे, उन्होंने बिजनेस क्लास से एक बहस की आवाज़ सुनी. बहस एक साधारण सी बात पर हो रही थी – केक खाने को लेकर.वीर ने कहा,"नीतू जी कह रही थीं – केक मत खाओ, डॉक्टर ने मना किया है. और ऋषि जी कह रहे थे – मुझे केक खाना है, भाड़ में गया डॉक्टर!"इसके बाद वीर ने देखा कि ऋषि कपूर खड़े हुए और उन्हें देखकर बोले – ‘अरे वीर!’

ऋषि कपूर अपनी सीट छोड़कर वीर के पास आकर बैठ गए और पुराने दिनों की बातें करने लगे. उन्होंने उन कलाकारों की सूची गिनाई जो उनके साथ करियर की शुरुआत में थे. बातचीत के बीच उन्होंने वीर से पूछा,“तू केक खाएगा?” और बिना जवाब का इंतजार किए, उन्होंने वीर का केक खुद खा लिया.

ऋषि और नीतू कपूर – एक आइकॉनिक जोड़ी

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद प्यारी रही है. उन्होंने 22 जनवरी 1980 को शादी की थी और दो बच्चे हैं – रिद्धिमा कपूर साहनी और अभिनेता रणबीर कपूर. 70 और 80 के दशक में इनकी फिल्में जैसे ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘रफू चक्कर’, ‘कभी कभी’ और ‘खेल खेल में’ आज भी याद की जाती हैं.

ऋषि कपूर की विदाई और आखिरी फिल्म

30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते निधन हो गया. उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी, जो उनकी मृत्यु के बाद 2022 में रिलीज़ हुई. फिल्म अधूरी रह गई थी, इसलिए परेश रावल ने उनकी भूमिका को पूरा किया.

Read More

Salman Khan Schooled these Bigg Boss contestant: जब सलमान खान ने बिग बॉस के घर की हसीनाओं को सिखाया तमीज का सबक

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update:'क्योंकि सास...' सीजन 2 में Barkha Bisht का नेगेटिव रोल, Mihir-Tulsi के प्यार में डालेगी दरार?

Music Director Sajid Ali: दुबई-मुंबई फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

Battle of Galwan release date: Salman Khan ने बताई 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज़ डेट, किरदार को लेकर किए अहम खुलासे

Advertisment