अमेज़न प्राइम म्यूज़िक प्रस्तुत करते हैं ‘कारवां लाउंज’ का सीजन 1, जहां रेट्रो को मिल रही है बिलकुल नई आवाज
उनकी लाइब्रेरी के हिन्दी-रेट्रो क्लासिक की समृद्ध टेपेस्ट्री का लाभ उठाते हुए, सारेगामा ‘कारवां लाउंज’ के नाम से एक नयी म्यूज़िक प्रॉपर्टी लाने को तैयार हैं। इस तरह वह भारतीय संगीत के उस सुनहरे दौर को नये जमाने की आवाज के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं।