Nia Sharma Birthday
ताजा खबर: Nia Sharma Birthday : टेलीविजन की दुनिया में अगर सबसे बोल्ड, बिंदास और ग्लैमरस अभिनेत्रियों की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम सबसे ऊपर आता है. निया ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और आज वह टीवी की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. 17 सितंबर को जन्मीं निया शर्मा ने अपने टैलेंट और मेहनत से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
शुरुआती जिंदगी (Nia Sharma Birthday)
निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था. उनका असली नाम नेहा शर्मा है. लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो अपना नाम बदलकर निया शर्मा रख लिया. निया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से की और इसके बाद उन्होंने जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (JIMS), दिल्ली से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की.निया का सपना एक जर्नलिस्ट बनने का था, लेकिन किस्मत ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में खींच लिया.
टीवी करियर की शुरुआत
निया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में सीरियल काली- एक अग्निपरीक्षा से की थी. इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के पॉपुलर शो एक हजारों में मेरी बहना है (2011-2013) से पहचान मिली. इस शो में निया ने मानवी चौधरी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया.इसके बाद निया ने टीवी शो जमाई राजा (2014-2017) में रोशनी पटेल का रोल किया. इस शो से उनकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई. रवि दुबे के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा.
बोल्ड और ग्लैमरस इमेज
निया शर्मा को टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. निया को कई बार एशिया की मोस्ट सेक्सिएस्ट वीमेन की लिस्ट में भी जगह मिल चुकी है.निया अपनी ड्रेसिंग सेंस और कॉन्फिडेंस के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है कि उन्हें फैशन आइकन भी कहा जाता है.
वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो
निया शर्मा ने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है. वह विक्रम भट्ट की वेब सीरीज Twisted में नजर आई थीं, जिसमें उनके बोल्ड अंदाज ने तहलका मचा दिया था.इसके अलावा वह कई हिट म्यूजिक वीडियोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं जैसे – वाड़ा तेरा वाड़ा, फूक ले, अंखियाँ दा गुच्ची, और तू मेरी रानी.
रियलिटी शोज़
निया शर्मा ने कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया है. वह खतरों के खिलाड़ी 8 में नजर आई थीं और इस शो की फर्स्ट रनर-अप रही थीं. वहीं, खतरों के खिलाड़ी – मेड इन इंडिया (स्पेशल सीजन) की वह विनर भी बनीं.इसके अलावा उन्होंने झलक दिखला जा 10 जैसे डांस रियलिटी शो में भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता.
पर्सनल लाइफ
निया शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप्स को खुलकर कबूल नहीं किया. निया आज भी अपनी मां और भाई विनय शर्मा के साथ रहती हैं. वह अपने परिवार के बेहद करीब हैं और अकसर अपनी मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
अवॉर्ड्स और उपलब्धियां
निया शर्मा को उनके करियर में कई अवॉर्ड्स मिले हैं. उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स, गोल्ड अवॉर्ड्स और आईटीए अवॉर्ड्स से नवाजा गया है.
2017 में एशिया की सेक्सिएस्ट वुमन की लिस्ट में निया दूसरे नंबर पर थीं.
उन्हें कई बार स्टाइल आइकन और बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
FAQ
Q1. निया शर्मा का जन्मदिन कब आता है?
निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर, 1990 को दिल्ली में हुआ था.
Q2. निया शर्मा किस टीवी शो से सबसे ज्यादा मशहूर हुईं?
निया शर्मा को सबसे ज्यादा पहचान एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा जैसे टीवी शोज़ से मिली.
Q3. क्या निया शर्मा ने रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया है?
हाँ, निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज़ का हिस्सा रही हैं.
Q4. निया शर्मा को टीवी की "बोल्ड क्वीन" क्यों कहा जाता है?
निया शर्मा अपने बिंदास अंदाज़, बोल्ड फैशन स्टेटमेंट और बेबाक पर्सनालिटी की वजह से टीवी की बोल्ड क्वीन कही जाती हैं.
Q5. निया शर्मा को कौन-कौन से अवॉर्ड्स मिले हैं?
निया शर्मा को कई टीवी अवॉर्ड्स और स्टाइल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है, साथ ही उन्हें एशिया की सबसे सेक्सी महिला की लिस्ट में भी शामिल किया गया था.
Q6. निया शर्मा के आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
निया शर्मा वेब सीरीज़ और म्यूजिक वीडियोज़ में लगातार नजर आ रही हैं, साथ ही वो आने वाले समय में नए टीवी शोज़ में भी दिखाई दे सकती हैं.
Read More
Mazhar Khan Death Anniversary: बीमारी ने बिगाड़ा मज़हर खान का करियर, लेकिन ज़ीनत अमान रहीं साथ