/mayapuri/media/media_files/2025/08/20/dhanashree-verma-yuzvendra-chahal-2025-08-20-17-58-22.jpg)
ताजा खबर: Rise and Fall Amazon Prime Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रह चुकीं धनश्री वर्मा लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. कभी अपनी डांसिंग और कोरियोग्राफी के लिए, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में शामिल हुईं धनश्री ने अपने रिश्ते और तलाक के बाद की ज़िंदगी पर खुलकर बात की.
तलाक के बाद की ज़िंदगी पर बोलीं धनश्री
शो में एक बातचीत के दौरान धनश्री ने साफ कहा कि तलाक के बाद उन्होंने किसी नए रिश्ते के बारे में नहीं सोचा और न ही उनकी कोई योजना है. उन्होंने कहा कि “मैंने अपने पिछले रिश्ते से बहुत कुछ सीखा है. अब मैं अपनी जिंदगी में किसी को भी नहीं चाहती हूं.”धनश्री का यह बयान इस बात का इशारा है कि उन्होंने आगे के लिए खुद को पूरी तरह करियर और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करने का फैसला लिया है.
‘इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान’ बनने का सपना
शो के दौरान जब उनसे मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या वो अब किसी नए पार्टनर को ढूंढने के लिए तैयार हैं, तो धनश्री ने हंसते हुए कहा – “नहीं, मैं अब किसी रिश्ते में नहीं पड़ना चाहती. मैं इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनना चाहती हूं.”धनश्री का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे उनके आत्मविश्वास और मज़बूत इरादों का प्रतीक मान रहे हैं.
शो में मिल रहा है खूब प्यार
राइज एंड फॉल के हालिया एपिसोड में धनश्री ने अपने सपनों और करियर के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि अब वह अपने डांस, करियर और खुद की ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती हैं. शो में उनकी बेबाक बातें दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.
युजवेंद्र चहल से शादी और तलाक
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. दोनों की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. आखिरकार मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. तलाक के बाद से ही दोनों ने इस मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं की, लेकिन अब पहली बार धनश्री ने इस बारे में खुलकर बात की है.
FAQ
Q1. धनश्री वर्मा किस शो में नजर आ रही हैं?
धनश्री वर्मा अमेज़न प्राइम वीडियो के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं.
Q2. धनश्री वर्मा ने अपने तलाक के बारे में क्या कहा?
धनश्री ने कहा कि तलाक के बाद उन्होंने किसी नए रिश्ते के बारे में नहीं सोचा और अब वह केवल अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती हैं.
Q3. धनश्री ने खुद को 'फीमेल सलमान खान' क्यों कहा?
धनश्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह रिश्तों में नहीं पड़ना चाहतीं और इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनना चाहती हैं.
Q4. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी कब हुई थी?
दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी.
Q5. चहल और धनश्री का तलाक कब हुआ?
दोनों ने मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया.
Q6. तलाक के बाद धनश्री का फोकस किस पर है?
धनश्री ने कहा कि अब वह केवल अपने करियर, डांस और खुद की ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती हैं.
Dhanashree Verma interview | Dhanashree Verma news | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma | Rise and Fall reality show | Salman Khan
Read More
Mazhar Khan Death Anniversary: बीमारी ने बिगाड़ा मज़हर खान का करियर, लेकिन ज़ीनत अमान रहीं साथ