Advertisment

Rise and Fall Amazon Prime Dhanashree: तलाक के बाद धनश्री वर्मा का बड़ा बयान: अब रिश्तों से दूर, बनेंगी इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान

ताजा खबर: Rise and Fall Amazon Prime Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रह चुकीं धनश्री वर्मा लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं.

New Update
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Rise and Fall Amazon Prime Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रह चुकीं धनश्री वर्मा लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. कभी अपनी डांसिंग और कोरियोग्राफी के लिए, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में शामिल हुईं धनश्री ने अपने रिश्ते और तलाक के बाद की ज़िंदगी पर खुलकर बात की.

तलाक के बाद की ज़िंदगी पर बोलीं धनश्री

Advertisment

Rise And Fall: Dhanashree Verma

शो में एक बातचीत के दौरान धनश्री ने साफ कहा कि तलाक के बाद उन्होंने किसी नए रिश्ते के बारे में नहीं सोचा और न ही उनकी कोई योजना है. उन्होंने कहा कि “मैंने अपने पिछले रिश्ते से बहुत कुछ सीखा है. अब मैं अपनी जिंदगी में किसी को भी नहीं चाहती हूं.”धनश्री का यह बयान इस बात का इशारा है कि उन्होंने आगे के लिए खुद को पूरी तरह करियर और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करने का फैसला लिया है.

‘इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान’ बनने का सपना

Dhanashree Verma

शो के दौरान जब उनसे मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या वो अब किसी नए पार्टनर को ढूंढने के लिए तैयार हैं, तो धनश्री ने हंसते हुए कहा – “नहीं, मैं अब किसी रिश्ते में नहीं पड़ना चाहती. मैं इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनना चाहती हूं.”धनश्री का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे उनके आत्मविश्वास और मज़बूत इरादों का प्रतीक मान रहे हैं.

शो में मिल रहा है खूब प्यार

Dhanashree Verma

राइज एंड फॉल के हालिया एपिसोड में धनश्री ने अपने सपनों और करियर के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि अब वह अपने डांस, करियर और खुद की ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती हैं. शो में उनकी बेबाक बातें दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.

युजवेंद्र चहल से शादी और तलाक

Did Dhanashree Verma

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. दोनों की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. आखिरकार मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. तलाक के बाद से ही दोनों ने इस मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं की, लेकिन अब पहली बार धनश्री ने इस बारे में खुलकर बात की है.

FAQ

Q1. धनश्री वर्मा किस शो में नजर आ रही हैं?
धनश्री वर्मा अमेज़न प्राइम वीडियो के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं.

Q2. धनश्री वर्मा ने अपने तलाक के बारे में क्या कहा?
धनश्री ने कहा कि तलाक के बाद उन्होंने किसी नए रिश्ते के बारे में नहीं सोचा और अब वह केवल अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती हैं.

Q3. धनश्री ने खुद को 'फीमेल सलमान खान' क्यों कहा?
धनश्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह रिश्तों में नहीं पड़ना चाहतीं और इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनना चाहती हैं.

Q4. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी कब हुई थी?
दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी.

Q5. चहल और धनश्री का तलाक कब हुआ?
दोनों ने मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया.

Q6. तलाक के बाद धनश्री का फोकस किस पर है?
धनश्री ने कहा कि अब वह केवल अपने करियर, डांस और खुद की ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती हैं.

Dhanashree Verma interview | Dhanashree Verma news | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma | Rise and Fall reality show | Salman Khan

Read More

Raghav Juyal on Aryan Khan: आर्यन खान का एटीट्यूड पर राघव जुयाल का बड़ा खुलासा: क्यों नहीं दिखती कैमरे पर मुस्कान?

Welcome To The Jungle release date : 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट, परेश रावल ने किया खुलासा

Mazhar Khan Death Anniversary: बीमारी ने बिगाड़ा मज़हर खान का करियर, लेकिन ज़ीनत अमान रहीं साथ

Amaal Mallik-Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 fight :अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच हुई गरमा-गरम बहस, कहा– 'इज्जत देने का मतलब ये नहीं…'

Advertisment
Latest Stories