Low Budget Movies: कम बजट लेकिन जबरदस्त कमाई, बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
ताजा खबर: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्मों का बजट चर्चा का विषय बनता है. आजकल 100 से 200 करोड़ रुपये में फिल्में बनाना आम बात हो गई है.
ताजा खबर: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्मों का बजट चर्चा का विषय बनता है. आजकल 100 से 200 करोड़ रुपये में फिल्में बनाना आम बात हो गई है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो बेहद कम बजट में तैयार की जाती हैं और फिर भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं. इन फिल्मों में कहानी, अभिनय और प्रस्तुति इतनी दमदार होती है कि दर्शकों का दिल जीत लेती हैं और लागत से कई गुना अधिक मुनाफा कमाती हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' ऐसी ही एक फिल्म बनकर उभरी है.
/mayapuri/media/post_attachments/cover/prev/gm2jk7449dblhu7j91r0sqme51-20250402112133.Medi-699708.jpeg)
इस वक्त सिनेमाघरों में छाई हुई एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ सिर्फ 4 करोड़ रुपये में बनाई गई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. यह फिल्म धार्मिक और पौराणिक विषयों पर आधारित है और बच्चों के साथ-साथ बड़े दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है. इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट ही असली राजा होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzZhNGU3YWMtNDhhYi00MzMxLWI0YjEtZmFiOWQzYWI3NDEzXkEyXkFqcGc@._V1_-719790.jpg)
2007 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘भेजा फ्राई’ का बजट महज 60 लाख रुपये था. फिल्म में विनय पाठक की बेहतरीन अदाकारी और कहानी की सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म फ्रेंच फिल्म ‘Le Diner de Cons’ पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 8 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/96cb15776184c41b42cca293893d31b0048c25418e233e9575922ba7c9fa0cc9-606549.jpg)
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने करीब 66 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म न सिर्फ कमर्शियल हिट रही, बल्कि इसे बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. शूजित सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक अलग और बोल्ड विषय को मजेदार अंदाज में पेश करती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/kahaani-977782.jpg?w=1024)
विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘कहानी’ 2012 में रिलीज हुई थी. इस थ्रिलर फिल्म ने अपने दमदार प्लॉट और परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका दिया. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 104 करोड़ रुपये की कमाई की थी. निर्देशक सुजॉय घोष के लिए यह एक बड़ी सफलता रही.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTU4Mzk0NDY3OV5BMl5BanBnXkFtZTcwMjE1MTkyNA@@._V1_-436801.jpg)
2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ भी एक लो बजट मास्टरपीस थी. 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित थी. विद्या बालन और रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये कमाए थे.
![Peepli [Live]](https://img-cdn.publive.online/fit-in/938x0/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTgwMzEzNjYyNl5BMl5BanBnXkFtZTcwOTg1MDI3Mw@@._V1_-971836.jpg)
2010 में रिलीज हुई ‘पीपली लाइव’ एक डार्क कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें ग्रामीण भारत की समस्याओं को व्यंग्य के माध्यम से दिखाया गया. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 46 करोड़ रुपये की कमाई की और खूब सराहना बटोरी.
Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ भारत लौटीं, हैदराबाद में करेंगी SSMB 29 की शूटिंग?
Movies on Working Women: सिर्फ किरदार नहीं, प्रेरणा हैं, बॉलीवुड की ये वर्किंग वुमन पर आधारित फिल्मे