priyanka jagga in bigg boss 19
ताजा खबर: टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. फैंस बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी हर अपडेट को लेकर हलचल मची हुई है. इस बार शो को लेकर जो सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, वह है बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा की वापसी की.
प्रियंका जग्गा को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/05082025/priyanka%20jagga(1)-395721.jpg)
खबरों की मानें तो प्रियंका जग्गा, जिन्हें बिग बॉस 10 में उनके विवादास्पद व्यवहार के कारण बीच शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, अब एक बार फिर से बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं. यह दावा खुद प्रियंका ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है. इस खुलासे के बाद शो के फैंस के बीच हलचल मच गई है.
सलमान खान से हुआ था तीखा विवाद
/mayapuri/media/post_attachments/736x/db/e9/d8/dbe9d84f32d290168c8a3909c3c80ad9-503173.jpg)
बिग बॉस के इतिहास में शायद ही कोई कंटेस्टेंट इतनी तेजी से सुर्खियों में आया हो जितनी प्रियंका जग्गा आई थीं. शो में उनके व्यवहार से जहां घर के सदस्य परेशान थे, वहीं दर्शक भी हैरान रह गए थे. हद तो तब हो गई जब सलमान खान ने खुद शो के वीकेंड एपिसोड में उन्हें फटकार लगाई और यहां तक कह दिया था कि "अगर प्रियंका दोबारा शो में आती हैं, तो मैं कलर्स के साथ काम नहीं करूंगा."
क्या अब प्रियंका की होगी वापसी?
/mayapuri/media/post_attachments/vi/JtKxt8bx2Bs/hq720-823977.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDbZbcB4TNT6diDOvy6GuIh8hVc8Q)
इस बार बिग बॉस 19 की थीम और फॉर्मेट में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं. शो की अवधि करीब 5 महीने बताई जा रही है. खबरों के अनुसार, सलमान खान केवल शुरुआती तीन महीने तक ही शो को होस्ट करेंगे. इसके बाद कुछ अन्य सेलिब्रिटी होस्ट्स शो की कमान संभालेंगे. माना जा रहा है कि प्रियंका जग्गा की संभावित एंट्री उसी समय हो सकती है जब सलमान शो से दूर होंगे.
मेकर्स की ओर से नहीं आई पुष्टि
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/05082025/Bigg%20Boss%2019%20Start%20Date%20(1)-887903.jpg)
हालांकि, अभी तक बिग बॉस के मेकर्स या कलर्स चैनल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. न ही प्रियंका के इस दावे को लेकर कोई पुष्टि की गई है. लेकिन प्रियंका की इस पोस्ट ने एक बार फिर पुराने विवादों को ताजा कर दिया है और फैंस के बीच शो को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.इस बार के सीजन में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी की भी चर्चा है. प्रियंका जग्गा के अलावा अन्य पूर्व विवादित चेहरों की एंट्री की संभावना जताई जा रही है, जिससे शो की टीआरपी को और मजबूती मिलेगी.
Read More
Krrish 4: Hrithik Roshan ने बताई वजह, क्यों थामा 'कृष 4' के लिए डायरेक्टर बनने का जिम्मा
Genelia D'souza Birthday:न सिनेमा का सपना, न स्टारडम का लालच, फिर भी बन गईं सबकी फेवरेट जेनेलिया
Kajol Birthday: बॉलीवुड की मुंहफट क्वीन जो रह चुकी है 90s की क्वीन
/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/bigg-boss-19-priyanka-jagga-2025-08-05-18-41-29.png)