R. Madhavan yacht : जानिए क्यों आर. माधवन ने यॉट को बताया अपना सबसे महंगा शौक
ताजा खबर:R. Madhavan yacht : बॉलीवुड सितारों की शानो-शौकत की बातें करें तो सबसे पहले नाम आता है महंगी कारों, आलीशान घरों और करोड़ों की घड़ियों का.
ताजा खबर:R. Madhavan yacht : बॉलीवुड सितारों की शानो-शौकत की बातें करें तो सबसे पहले नाम आता है महंगी कारों, आलीशान घरों और करोड़ों की घड़ियों का. लेकिन आर. माधवन का लग्जरी शौक इन सब से बिल्कुल अलग है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सबसे महंगी खरीद कोई बंगला, कार या घड़ी नहीं, बल्कि एक यॉट है. दिलचस्प बात यह है कि यह कोई 75 फुट लंबा कैरिबियन जहाज़ नहीं, बल्कि एक छोटा-सा बोट है, जिसे वे दुबई में रखते हैं. माधवन ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा स्प्लर्ज बताया और कहा कि उन्हें इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है.
माधवन ने एक और इंटरव्यू में खुलकर बताया कि भारतीय अभिनेता अक्सर फिल्मों के चुनाव में जोखिम क्यों नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में रेजिडुअल्स सिस्टम यानी रॉयल्टी का अभाव है. हॉलीवुड में कलाकार अपनी बड़ी फिल्मों से जीवनभर कमाई करते रहते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. माधवन ने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर मैं हॉलीवुड में होता, तो केवल 3 इडियट्स, रंग दे बसंती और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में ही मेरी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर देतीं."उन्होंने अमरीश पुरी का जिक्र करते हुए कहा कि वे आज भी स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ डूम से रॉयल्टी पाते हैं. भारत में ऐसा सिस्टम न होने की वजह से कलाकार अक्सर सुरक्षित राह चुनते हैं और हर फिल्म में प्रयोग करने से बचते हैं.
माधवन मानते हैं कि आर्थिक स्थिरता कलाकारों को वही प्रोजेक्ट चुनने की ताकत देती है, जो वे करना चाहते हैं. फिल्म एक्ज़िबिटर अक्षय राठी से बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले के जमाने के अभिनेता ज्यादातर रियल एस्टेट में निवेश करते थे, लेकिन आज के कलाकार VFX, प्रोडक्शन, ब्यूटी स्टार्टअप्स और अन्य बिज़नेस में पैसा लगा रहे हैं. उनके मुताबिक यह दूरदर्शिता न सिर्फ भविष्य को सुरक्षित करती है बल्कि कलाकारों को रचनात्मक स्वतंत्रता भी देती है.
‘अलाई पायुथे’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसे यादगार किरदार निभा चुके माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की आप जैसा कोई में फातिमा सना शेख के साथ नजर आए. अब वे जल्द ही अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ दे दे प्यार दे 2 में और रणवीर सिंह की अगुवाई वाली फिल्म धुरंधर में दिखाई देंगे
Read More
Lokah Movie: बॉलीवुड क्यों नहीं कर सकता ‘लोकाह’ की कहानी का निर्माण
Kareena Kapoor film: Gulzar से मुलाकात पर करीना कपूर गदगद, ‘Daayra’ से BTS वीडियो की शेयर
Kartik Aaryan New Film:7 साल बाद कार्तिक-लव की हिट जोड़ी फिर स्क्रीन पर?
Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग डेथ केस में बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी हिरासत में