उधर आज़ादी का पहला दीप जल रहा था, इधर आज़ादी की बेटी का जन्म हुआ (राखी के 74वें जन्मदिन पर)
नवजात राष्ट्र का जन्म अभी 15 अगस्त की मध्यरात्रि को हुआ था! लोग ऐसा व्यवहार कर रहे थे मानों उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि, उनके आसपास क्या हो रहा है, लेकिन वे अभी भी जश्न मनाने के मूड में थे। वे आजादी के गीत गा रहे थे और नाच रहे थे। एक नया राष्ट्र वास्