Radhika Sarath Kumar
ताजा खबर:Sarath Kumar: हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक विवाद ने खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टर्स इन दिनों तेलुगु और तमिल सिनेमा सितारों से बेहद निजी और अनुचित सवाल पूछ रहे हैं, जिससे कई बार माहौल असहज हो जाता है. ऐसा ही एक मामला तमिल एक्टर-डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन (Pradeep Ranganathan) की नई फिल्म “Dude” के प्री-रिलीज़ इवेंट* के दौरान हुआ.
Read More :फराह खान के कुक दिलीप ने कहा ऐसा कुछ कि सुनकर इमोशनल हो गईं डायरेक्टर
बदतमीज़ सवाल और प्रदीप रंगनाथन का पल
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2025/10/12/4186841-dragan-4-349079.jpg?im=FitAndFill=(800,600))
प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने प्रदीप से बेहद अनुचित सवाल पूछ डाला. उसने कहा —“आप कोई हीरो नहीं हैं, तो आपको दो फिल्में मिलना किस्मत की बात है या मेहनत की?”यह सवाल सुनते ही वहां मौजूद दर्शक और कई सेलेब्रिटीज़ हैरान रह गए. यह सवाल न केवल अनुचित और अपमानजनक था, बल्कि उसमें बॉडीशेमिंग का भी इशारा था. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पत्रकार की कड़ी आलोचना की और प्रदीप के प्रति समर्थन जताया.
Read More : 23 की उम्र में सफलता की ऊँचाइयों पर नई उभरती स्टार
सरथ कुमार का सधा हुआ जवाब बना मिसाल
/mayapuri/media/post_attachments/img/2024/03/sarath-kumar-small-1710229802-611650.jpg)
इस सवाल के बाद स्थिति को संभालते हुए साउथ सिनेमा के सीनियर स्टार सरथ कुमार (Sarath Kumar) ने बेहद शांत और गरिमापूर्ण अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने कहा —“यहाँ मौजूद हर व्यक्ति एक हीरो है. हीरो वह होता है जो समाज के लिए कुछ अच्छा करता है.”उनके इस जवाब पर पूरे हॉल में ज़ोरदार तालियाँ गूंजीं. दर्शकों और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास और शालीनता की जमकर तारीफ की. सरथ कुमार ने दिखा दिया कि बड़प्पन का मतलब सिर्फ उम्र या स्टारडम नहीं, बल्कि सही समय पर सही शब्दों का चयन करना है.
किरण अब्बवरम ने भी लिया पक्ष
/mayapuri/media/post_attachments/t/p/w500/zzmj6hKSQCp9T8naWs01Fk4dfLk-346995.jpg)
कुछ दिनों बाद तेलुगु एक्टर किरण अब्बवरम (Kiran Abbavaram) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट K-Ramp के दौरान वही पत्रकार फिर से इस मुद्दे को उठा बैठा. इस बार किरण ने सीधे उस सवाल पर प्रतिक्रिया दी और प्रदीप का समर्थन किया.उन्होंने कहा —“किसी दूसरे इंडस्ट्री के एक्टर को इस तरह निशाना बनाना गलत है. ऐसे सवाल कलाकारों को चोट पहुँचाते हैं. यह न सिर्फ उस व्यक्ति का, बल्कि इंडस्ट्री का भी अपमान है. चलिए, अब ऐसे सवालों को यहीं खत्म करते हैं.”किरण की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी पत्रकारों और फैंस ने तालियाँ बजाईं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी शालीनता और “एक आर्टिस्ट द्वारा दूसरे आर्टिस्ट के समर्थन” की सराहना की.
Read More :संगीता बिजलानी ने फार्महाउस चोरी के बाद मांगी गन लाइसेंस की अनुमति?
राधिका सरथ कुमार ने भी जताई नाराज़गी
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/03/Raadhika-Sarathkumar-2024-03-a7760a3be5ebe09aaafe58aaa0e252b4-107497.jpg)
साउथ की सीनियर एक्ट्रेस राधिका सरथ कुमार (Radhika Sarath Kumar) ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की. उन्होंने पोस्ट किया —“क्या यह कोई सवाल है? प्रदीप और सरथ दोनों ने इसे जिस शालीनता से हैंडल किया, वह काबिले-तारीफ है.”उनका यह बयान वायरल हो गया और उन्होंने इस बहस को एक नया आयाम दिया — कि मीडिया को अपनी सीमाओं और शिष्टाचार का ध्यान रखना चाहिए.
FAQ
1. यह विवाद किस कार्यक्रम में हुआ था?
 
यह विवाद तमिल एक्टर-डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म “Dude” के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान हुआ, जहाँ एक पत्रकार ने उनसे अनुचित सवाल पूछा.
2. पत्रकार ने प्रदीप रंगनाथन से क्या सवाल पूछा था?
पत्रकार ने कहा —“आप कोई हीरो नहीं हैं, तो आपको दो फिल्में मिलना किस्मत की बात है या मेहनत की?”यह सवाल अनुचित, अपमानजनक और बॉडीशेमिंग जैसा लगा, जिससे माहौल असहज हो गया.
3. सरथ कुमार ने उस सवाल पर क्या कहा?
सरथ कुमार ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया —“यहाँ मौजूद हर व्यक्ति एक हीरो है. हीरो वह होता है जो समाज के लिए कुछ अच्छा करता है.”उनका जवाब सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और दर्शकों ने उनकी क्लास और संयम की तारीफ की.
4. क्या प्रदीप रंगनाथन ने खुद कुछ कहा?
प्रदीप ने उस वक्त कोई कठोर प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि मुस्कुराते हुए स्थिति को संभाला. उनकी सादगी और पेशेवर रवैये की भी तारीफ हुई.
5. तेलुगु अभिनेता किरण अब्बवरम का इस पर क्या रिएक्शन था?
कुछ दिन बाद किरण अब्बवरम के K-Ramp ट्रेलर लॉन्च पर उसी रिपोर्टर ने मुद्दा दोबारा उठाया, तो किरण ने कहा —“किसी एक्टर को ‘हीरो नहीं’ कहना गलत है. ऐसे सवाल कलाकारों का नहीं, इंसानियत का अपमान हैं. चलिए, अब ऐसे सवालों को यहीं खत्म करते हैं.”उनकी बात पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.
Read More :नंदीश संधू की सगाई पर रश्मि देसाई का क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस में हलचल
/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/sarath-kumar-2025-10-14-13-07-38.png)