ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेता राम कपूर हाल ही में अपने नए शो 'मिस्ट्री' (Mistry) के प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयानों के कारण विवादों में घिर गए हैं. उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली है, जिसके चलते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar ने उन्हें शो की आगे की पब्लिसिटी से हटा दिया है. इस विवाद के बीच अभिनेता सुधांशु पांडे ने कड़ा रुख अपनाते हुए राम कपूर की टिप्पणी की तीखी आलोचना की है.
सुधांशु पांडे ने जताई नाराजगी
फिल्मीबीट से बातचीत में सुधांशु पांडे ने राम कपूर की टिप्पणियों को "मानसिक अस्थिरता (mental instability)" का संकेत बताया. उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो राम खुद अपनी छवि को खराब कर रहे हैं. कोई भी मानसिक रूप से संतुलित व्यक्ति इस तरह की बातें नहीं करेगा, खासकर तब जब सामने कोई महिला मौजूद हो. एक सभ्य इंसान को हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए.”सुधांशु यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, “अगर राम ने सच में ऐसा कुछ कहा है तो मैं पूरी इंडस्ट्री की ओर से महिलाओं से माफी मांगता हूं.” उनका यह बयान दर्शाता है कि टीवी इंडस्ट्री में अब भी कई लोग महिलाओं के सम्मान और गरिमा के पक्ष में खड़े हैं.
राम कपूर के विवादित बयान
प्रमोशन इवेंट के दौरान राम कपूर ने ऐसे कई बयान दिए जो न केवल असभ्य थे, बल्कि बेहद आपत्तिजनक और अनुचित भी थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक पुरुष मार्केटिंग टीम सदस्य के साथ किस करने की बात मजाक में कही, और साथ ही एक पत्रकार के सामने यौन मुद्राओं (sexual positions) की चर्चा की. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मां को लेकर भी टिप्पणी की, "उन्हें सो जाना चाहिए था, ताकि मेरा जन्म न होता."इस सबसे अधिक चौंकाने वाला बयान वह था, जब उन्होंने प्रेस इंटरव्यू के अनुभव को "गैंग रेप" से तुलना कर दी. इसके अलावा उन्होंने महिला टीम के पहनावे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, "अगर वे मेरी नजरों के सामने हैं तो मैं कैसे न देखूं?" इन टिप्पणियों ने लोगों को स्तब्ध कर दिया और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
राम कपूर की सफाई
बवाल मचने के बाद राम कपूर ने सफाई दी कि उनके बयान किसी को ठेस पहुंचाने के इरादे से नहीं थे. उन्होंने कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे, लेकिन दर्शकों और मीडिया ने इसे बेहद अनुचित और संवेदनहीन माना.राम कपूर जैसे सीनियर एक्टर से ऐसी टिप्पणियों की उम्मीद नहीं की जाती
Read More
Kajol mother-in-law: जब काजोल ने कहा- 'मुझे नहीं पता था सास को मम्मी क्यों बुलाना है', शादी और ससुराल को लेकर शेयर किया अनुभव
Fatima Sana Sheikh Photo: फातिमा सना शेख का पिंक साड़ी लुक बना चर्चा का विषय, तस्वीरें देख फैंस बोले- गॉर्जियस क्वीन
Kapil Sharma Show Highlights: म्यूजिकल चेयर खेलते वक्त गिरे Sara Ali Khan और Anupam Kher
Manoj Bajpayee: Rang De Basanti में Aamir khan की जगह पहली पसंद थे मनोज बाजपेयी? अभिनेता ने ट्वीट कर तोड़ी चुप्पी