Ram Kapoor Weight Loss
ताजा खबर: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ हाल ही में हुए जबरदस्त वजन घटाने की वजह से भी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज़ वायरल हो चुकी हैं और लोग यह जानने को उत्सुक थे कि क्या उन्होंने वज़न घटाने के लिए किसी मेडिकेशन जैसे Ozempic का सहारा लिया है? लेकिन अब खुद राम कपूर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
फराह खान पहुँचीं राम कपूर के घर
हाल ही में फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने एक व्लॉग के जरिए राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर के घर का दौरा किया. इस दौरान फराह के साथ उनके कुक दिलीप भी मौजूद थे. जैसे ही फराह और दिलीप घर में दाखिल हुए, दिलीप ने राम कपूर को देखकर उन्हें "टाइगर श्रॉफ" कहा और गौतमी कपूर को "दीपिका पादुकोण" बुला दिया. यह सुनकर गौतमी खुशी से खिल उठीं.
फराह खान ने पूछा- "क्या अब ज्यादा काम मिल रहा है?"
घर में बातचीत के दौरान फराह खान ने राम कपूर से पूछा कि क्या वज़न घटाने के बाद उन्हें ज़्यादा काम मिलने लगा है? इस पर राम कपूर ने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा,"कुछ लोग एक स्तर पर पहुंच जाते हैं, जहां उन्हें काम उनके टैलेंट की वजह से मिलता है. मैं कोई स्टार नहीं हूं, मेरा नाम खान नहीं है. मैं चाहे मोटा हूं या पतला, मुझे काम मिलता है. मैंने ये ट्रांसफॉर्मेशन किसी करियर के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए किया है. मैंने खुद से वादा किया था कि 50 साल की उम्र में खुद को बदलूंगा."
फराह ने किया विरोध- "तुम बड़े स्टार हो"
राम कपूर के 'मैं स्टार नहीं हूं' वाले बयान पर फराह खान तुरंत प्रतिक्रिया देती हैं और कहती हैं,"तुम बड़े स्टार हो."उनकी बात पर सब हंस पड़ते हैं और माहौल हल्का-फुल्का हो जाता है.'मिस्ट्री' में राम का दमदार किरदार.वर्कफ्रंट की बात करें तो राम कपूर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज़ 'मिस्ट्री' में नजर आ रहे हैं, जो अमेरिकन शो 'Monk' की हिंदी रीमेक है. इस शो में वह एक पूर्व मुंबई पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो गंभीर OCD से जूझते हुए भी जटिल केस सुलझाते हैं. इस सीरीज़ में उनके साथ मोना सिंह (ACP सेहमत सिद्दीकी), शिखा तलसानिया, क्षितिज डेटे और नमंतर राजेंद्र जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो JioHotstar पर स्ट्रीम हो रहा है.
खुद के लिए किया ट्रांसफॉर्मेशन
राम कपूर का यह बयान एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो सिर्फ समाजिक दबाव या करियर की मजबूरी में बदलाव लाने की सोचते हैं. उन्होंने यह साबित किया कि स्वस्थ शरीर और आत्मसंतोष के लिए किया गया बदलाव सबसे सच्चा और टिकाऊ होता है.
Read More
Shefali Jariwala Death:शेफाली जरीवाला की मौत से उठे सवाल: एंटी-एजिंग इंजेक्शन बना कारण?