ravi dubey first salary
ताजा खबर: रणबीर कपूर और नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का बजट, इसकी स्टारकास्ट और भव्यता ने दर्शकों में भारी उत्सुकता पैदा कर दी है. खास बात यह है कि इस फिल्म में एक ऐसे अभिनेता को लक्ष्मण की भूमिका निभाने का मौका मिला है, जिसने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 500 रुपये की सैलरी से की थी. हम बात कर रहे हैं मशहूर टीवी अभिनेता रवि दुबे की.
जूनियर आर्टिस्ट से लक्ष्मण तक का सफर
रवि दुबे, जो आज एक सफल अभिनेता और प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं, कभी जूनियर आर्टिस्ट के रूप में कैमरे के पीछे नाचते थे. उन्होंने एक रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ में गुल पनाग और हुसैन कुवाजेरवाला के पीछे डांस किया था. इस काम के लिए उन्हें मात्र 500 रुपये मिले थे. उसी पल को याद करते हुए रवि ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था,"ये मेरी जिंदगी की पहली सैलरी थी. उस दिन महसूस हुआ था कि मुझे इसी इंडस्ट्री में आगे बढ़ना है."
टीवी से मिली पहचान
रवि दुबे को पहला बड़ा ब्रेक 2010 में मिला, जब वह टीवी सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ में लीड रोल में नजर आए. इसके बाद उन्होंने ‘जमाई राजा’ (2014) जैसे सुपरहिट शो में भी मुख्य भूमिका निभाई. रवि की अभिनय क्षमता और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलाया.
रामायण में लक्ष्मण की भूमिका
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/9-9-496626.gif)
अब रवि दुबे का करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है. उन्हें फिल्म 'रामायण' में भगवान राम के भाई लक्ष्मण की अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है. इस फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रहे हैं. रवि दुबे को इस ऐतिहासिक किरदार के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये तक की फीस दी गई है, जो उनकी मेहनत और सालों की संघर्ष का प्रमाण है.
4,000 करोड़ के बजट की फिल्म
‘रामायण’ एक मेगा बजट फिल्म है, जिसे दो भागों में बनाया जा रहा है. पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज़ होगा, जबकि दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा. फिल्म का कुल बजट लगभग 4,000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करता है
ravi dubey, ravi dubey news, ravi dubey films, ravi dubey first salary, ravi dubey ramayana salary