Reema Sen
ताजा खबर: बॉलीवुड और तमिल सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा रीमा सेन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 29 अक्टूबर 1981 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. रीमा सेन उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने हिंदी और साउथ, दोनों ही इंडस्ट्रीज़ में अपनी खास पहचान बनाई. उनका अंदाज़, मुस्कान और अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते रहे हैं.
Read More : सुष्मिता सेन की मिस यूनिवर्स जर्नी के पीछे था पहला प्यार?
शुरुआती जीवन और शिक्षा
/mayapuri/media/post_attachments/vi/HcUqXOKAXBM/sddefault-881244.jpg?v=61e2411b)
रीमा सेन का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट थॉमस गर्ल्स स्कूल, कोलकाता से पूरी की. बचपन से ही रीमा को डांस, एक्टिंग और फैशन में दिलचस्पी थी. स्कूल के दिनों में ही उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था, जिससे उनकी आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता दोनों बढ़ीं.स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और यही उनके करियर की पहली सीढ़ी साबित हुई.
Read More: बिग बॉस 19 के बाहर बसीर अली संग रिश्ता आगे बढ़ाएंगी नेहल चुडासमा?
मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZjE0MTExMmQtNzg4ZC00YjYwLThkMjctNzM3NGUwNmY2ZWExXkEyXkFqcGc@._V1_-972130.jpg)
रीमा सेन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने कई लोकप्रिय विज्ञापनों और म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया. इनमें फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना “ये कैसा जलवा है” और “चूड़ी जो खनकी हाथों में” आज भी याद किए जाते हैं. इन वीडियोज़ से रीमा की पहचान पूरे देश में बनी.उनकी मासूम मुस्कान और चार्मिंग स्क्रीन प्रेज़ेंस ने लोगों को आकर्षित किया, और फिर फिल्मी दुनिया के दरवाज़े उनके लिए खुल गए.
Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई?
साउथ सिनेमा से मिली पहचान
रीमा सेन को सबसे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिली. 2000 में उन्होंने तमिल फिल्म “मिन्नाले” से डेब्यू किया, जिसमें उनके अपोज़िट आर. माधवन थे. यह फिल्म सुपरहिट रही और रीमा रातों-रात साउथ की नई स्टार बन गईं.
बॉलीवुड में एंट्री
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/reema-sen-films-2025-10-29-11-55-28.png)
रीमा सेन ने बॉलीवुड में कदम रखा फिल्म “हम हो गए आपके” (2001) से, जिसमें उनके साथ फरदीन खान थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन रीमा की खूबसूरती और परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा.बॉलीवुड में रीमा सेन ने 'हम हो गए आपके', 'मालामाल वीकली', 'आक्रोश', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, हिंदी फिल्मों में उन्हें उतनी बड़ी सफलता नहीं मिल पाई जितनी साउथ में, लेकिन 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनकी एक्टिंग ने आलोचकों का ध्यान खींचा.
विवादों से नाता
/mayapuri/media/post_attachments/ImageStore/images/movies/movies-sizzlers/reema-sen-latest-hot-photos5-745633.jpg)
रीमा सेन तब चर्चा में आई थीं, जब 2006 में एक तमिल अखबार में प्रकाशित कुछ बोल्ड फोटोज़ को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. हालांकि, बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन उनका नाम मीडिया की सुर्खियों में रहा.
अभिनय शैली और पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/564x/bf/e0/69/bfe069f488325821c8fd15e273b2034b-616621.jpg)
रीमा सेन अपने एक्सप्रेशन और नैचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी एक्टिंग में ओवरड्रामैटिक तत्व नहीं होते — वह सादगी से भावनाओं को स्क्रीन पर उतार देती हैं. चाहे ग्लैमरस रोल हो या सीरियस, उन्होंने हर किरदार को ईमानदारी से निभाया.उनकी एक खासियत यह भी रही कि उन्होंने सिर्फ मुख्य अभिनेत्री के रूप में नहीं, बल्कि सशक्त किरदारों को निभाने में विश्वास किया. “गंगाजल” में एक गंभीर पत्रकार, “मालामाल वीकली” में एक कॉमिक किरदार और “गौरवम” जैसी फिल्मों में मजबूत महिला की भूमिका ने उन्हें एक बहुमुखी अभिनेत्री साबित किया.
निजी जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/09/reema_sen_wedding_pics-391669.jpg)
रीमा सेन ने 2012 में बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी की. शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से थोड़ा दूरी बना ली और परिवारिक जीवन को प्राथमिकता दी. आज वे एक बेटे की माँ हैं और अपनी निजी ज़िंदगी को मीडिया की चमक-दमक से दूर रखती हैं.हालांकि वो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहतीं, लेकिन उनके फैंस अब भी उन्हें याद करते हैं और उनकी पुरानी फिल्मों के सीन शेयर करते रहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ml/img/2023/02/reemasencover-1677142496-537277.jpg)
FAQ
रीमा सेन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: रीमा सेन का जन्म 29 अक्टूबर 1981 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल (भारत) में हुआ था.
रीमा सेन की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उत्तर: रीमा सेन की पहली फिल्म “मिन्नाले” (2001) थी, जो एक तमिल फिल्म थी.
इसके बाद उन्होंने उसी साल हिंदी फिल्म “हम हो गए आपके” से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
क्या रीमा सेन ने फिल्म “गंगाजल” में काम किया था?
उत्तर: नहीं, यह एक गलतफ़हमी है.
फिल्म “गंगाजल” (2003) में मुख्य भूमिका ग्रेसी सिंह ने निभाई थी, न कि रीमा सेन ने.
क्या रीमा सेन अब फिल्मों में काम कर रही हैं?
उत्तर: नहीं, शादी के बाद रीमा सेन ने फिल्मों से दूरी बना ली.
उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन शिव करण सिंह से शादी की और अब अपने परिवारिक जीवन पर ध्यान दे रही हैं.
रीमा सेन ने कौन-कौन से अवॉर्ड जीते हैं?
उत्तर: रीमा सेन को तमिल और तेलुगु फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए कई नॉमिनेशन मिले.
उनकी फिल्म “मिन्नाले” के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस की कैटेगरी में सराहा गया था.
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2020/oct/23/reema-sen-m_l-801328.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/reema-sen-birthday-2025-10-29-12-09-50.png)