Retta Thala

ताजा खबर:साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अरुण विजय (Arun Vijay) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेट्टा थाला’ (Retta Thala) आखिरकार OTT पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब दर्शक इसे घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे. फिल्म अब अमेज़न प्राइम वीडियो (Retta Thala OTT release
) पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

Read More: Zakir Khan ने 2030 तक लाइव शोज़ से लिया ब्रेक, बोले – “हर शो एक सेलिब्रेशन है”

कब और कहां होगी OTT रिलीज? (Retta Thala Amazon Prime Video)

रेट्टा थाला की OTT रिलीज डेट 21 जनवरी 2026 तय की गई है. पहले खबरें आ रही थीं कि यह फिल्म जनवरी के अंत तक स्ट्रीम होगी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज को एक हफ्ते पहले ही कर दिया. यानी अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे जल्द ही इस फिल्म का मजा OTT पर ले सकेंगे.

फिल्म की कहानी क्या है? (Retta Thala story)

रेट्टा थाला (Retta Thala release date) की कहानी काली नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुदुचेरी का रहने वाला है और एक बेहतर जिंदगी का सपना देखता है. काली गरीबी और संघर्ष से बाहर निकलकर अमीर और सम्मानित इंसान बनना चाहता है. उसकी गर्लफ्रेंड अंतरे भी यही मानती है कि जिंदगी में पैसा ही सबसे बड़ी ताकत है और वह काली को बड़े सपने देखने और जोखिम उठाने के लिए प्रेरित करती रहती है.कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब काली की मुलाकात अपने हमशक्ल मालपे उपेंद्र से होती है, जो एक अमीर और ताकतवर इंसान है. यह देखकर काली को लगता है कि उसके पास गरीबी से निकलने का एक सुनहरा मौका है. वह मालपे की जगह लेने का फैसला करता है, ताकि उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल सके.

इसके बाद फिल्म में कई रोमांचक मोड़ आते हैं. कहानी यह दिखाती है कि क्या काली सच में मालपे की जगह ले पाता है या नहीं और अगर वह ऐसा करता है तो उसे अपनी लालच की कीमत क्या चुकानी पड़ेगी. फिल्म में एक्शन, इमोशन और सस्पेंस का अच्छा मेल देखने को मिलता है.

Read More: ऑनस्क्रीन बेटे को श्वेता तिवारी ने बताया अपना ‘सच्चा सहारा’, इमोशनल पोस्ट देख फैंस हुए भावुक

स्टारकास्ट और क्रू (Retta Thala starcast)

रेट्टा थाला में अरुण विजय डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है. उनके अलावा फिल्म में सिद्धि इदनानी, तान्या रविचंद्रन, योगी बाबू, जॉन विजय, हरीश पेरेडी और बालाजी मुरुगादॉस जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं.इस फिल्म को क्रिस थिरुकुमारन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर सैम सीएस ने दिया है, जो पहले भी कई हिट फिल्मों में शानदार म्यूजिक दे चुके हैं. सिनेमैटोग्राफी तिजो टोमी ने संभाली है, जबकि एडिटिंग का काम एंटनी ने किया है.

अरुण विजय की पिछली फिल्म (Arun Vijay movie)

रेट्टा थाला से पहले अरुण विजय धनुष की फिल्म ‘इडली कड़ई’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने मुख्य विलेन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को खुद धनुष ने डायरेक्ट किया था. यह एक फैमिली ड्रामा थी, जिसमें एक आदमी कई साल बाद अपने गांव लौटकर अपने परिवार की दुकान संभालता है.इस फिल्म में धनुष और अरुण विजय के अलावा नित्या मेनन, सत्यराज और शालिनी पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे.

Read More: ‘तेरे दिल में’ से छाया एल्विश–जन्नत का रोमांस, फैंस बोले– परफेक्ट जोड़ी

FAQ

Q1. ‘रेट्टा थाला’ कब रिलीज हुई थी?

फिल्म रेट्टा थाला 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Q2. ‘रेट्टा थाला’ की OTT रिलीज डेट क्या है?

रेट्टा थाला 21 जनवरी 2026 से OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Q3. ‘रेट्टा थाला’ किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?

यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी.

Q4. ‘रेट्टा थाला’ की कहानी किस पर आधारित है?

फिल्म की कहानी काली नाम के एक युवक पर आधारित है, जो गरीबी से निकलकर अमीर बनने का सपना देखता है और अपने हमशक्ल की जगह लेने की कोशिश करता है.

Q5. क्या ‘रेट्टा थाला’ में अरुण विजय डबल रोल में हैं?

हां, अरुण विजय इस फिल्म में डुअल रोल निभा रहे हैं.

Read More:  संगीत विरासत के वारिस डब्बू मलिक, जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई

Advertisment