Riteish Deshmukh villain roles in films

ताजा खबर: रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में ज्यादातर कॉमेडी फिल्में की हैं, जिसकी वजह से उनकी छवि एक कॉमिक एक्टर की बन गई है. रितेश ने पिछले कुछ सालों में ऐसी फिल्में भी की हैं, जिनमें वो विलेन का रोल निभाते नजर आए, साथ ही कुछ फिल्मों और सीरीज में गंभीर रोल में भी नजर आए. जानिए, कौन सी हैं वो फिल्में और सीरीज.

Raid 2

 Raid 2

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाया है. फिल्म में वो एक राजनेता के घर पर छापा मारते हैं, इस नेता का किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं. फिल्म के विलेन का किरदार रितेश का ही है. फिल्म 'रेड 2' की अब तक जो झलक मिली है, उसमें रितेश विलेन के तौर पर काफी प्रभावित करते नजर आ रहे हैं. रितेश का लुक और डायलॉग काफी दमदार लग रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.

Ek Villain

 Ek Villain: Riteish Deshmukh

फिल्म 'एक विलेन (2014)' में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और श्रद्धा कपूर ने निभाई थी. फिल्म में रितेश ने एक साइको किलर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में रितेश को विलेन के तौर पर देखकर दर्शक हैरान रह गए थे. फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं.

Marjaavaan

 Ritesh Deshmukh

फिल्म 'एक विलेन' करने के बाद रितेश देशमुख फिल्म 'मरजावां (2019)' में भी विलेन बने. इस फिल्म में उनका विलेन का किरदार थोड़ा अलग था. फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था, जो माफिया से जुड़ा हुआ है. फिल्म में रितेश के किरदार की वजह से हीरोइन (तारा सुतारिया) की मौत हो जाती है. ऐसे में फिल्म का हीरो (सिद्धार्थ मल्होत्रा) रितेश के किरदार से बदला लेता है. इस फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी थे.

Lai Bhaari

Lai Bhaari

साल 2014 में रितेश देशमुख ने एक मराठी फिल्म 'लय भारी' की थी. इस फिल्म में रितेश ने डबल रोल निभाया. रोल सीधे-सादे इंसान का था, जबकि दूसरा किरदार गुंडे का था. दोनों ही किरदारों में रितेश गंभीर नजर आए. इस फिल्म में रितेश की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने कैमियो किया था. साथ ही सलमान खान भी 'लय भारी' में कैमियो रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था. रितेश देशमुख ने इन फिल्मों में निभाया विलेन का रोल एक विलेन 

Pill Series में निभाया गंभीर रोल

Ritesh Deshmuk
रितेश देशमुख ने एक सीरीज 'पिल' भी की थी. यह एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज थी. इसमें रितेश ने एक सरकारी अफसर का रोल निभाया था जो मेडिकल और ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ता है. यह किरदार काफी गंभीर नेचर का था, इसमें भी रितेश ने अच्छी एक्टिंग की थी. 2024 में आई इस सीरीज को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था.

Read More

Wamiqa Gabbi ने पहना ₹1.77 लाख का बटरफ्लाई हेडगियर, गॉथिक लुक में बिखेरा जादू

छोटी शेफ ‘Raha’ ने मम्मी Alia Bhatt के लिए बनाया 7 कोर्स मील, पोस्ट देख फैंस बोले- So Adorable!

Tamannaah Bhatia: ग्लैमर से परे, इन नेक कामों में भी दिखती है तमन्ना की चमक

Muslim actress with hindu name: इन मुस्लिम अभिनेत्रियों ने बदला अपना नाम, अब पहचानते हैं सब हिंदू नाम से

Advertisment