Advertisment

Muslim actress with hindu name: इन मुस्लिम अभिनेत्रियों ने बदला अपना नाम, अब पहचानते हैं सब हिंदू नाम से

ताजा खबर:बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ हुई हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया. लोग आज भी उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं.

New Update
Muslim actress with Hindu name: These Muslim actresses changed their names, now everyone recognizes them by their Hindu names
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Muslim actress with hindu name:बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ हुई हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया. लोग आज भी उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं. हम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में जानेंगे, जिनके नाम से हमें लगता है कि वे हिंदू हैं, लेकिन असल में वे मुस्लिम हैं. इन सभी ने अपना नाम बदलकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और खूब नाम कमाया. पढ़िए उनके नाम:

Tabbu

tabbu
अभिनेत्री तब्बू ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं. उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.अभिनेत्री का असली नाम तबस्सुम फातिमा (Tabbu Real Name) है.

Reena Roy

Reena Roy
80 के दशक की अभिनेत्री रीना रॉय ने अपनी एक्टिंग से कई लोगों को प्रभावित किया है. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. अभिनेत्री का असली नाम (ReenaRoy Real Name) सायरा अली है.वो एक मुस्लिम परिवार से थीं लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के बाद ‘रीना रॉय’ नाम अपनाया, जो उस दौर के दर्शकों को ज़्यादा अपीलिंग लगा और आसान भी था.

Meena Kumari

Meena Kumari
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 'ट्रेजडी क्वीन' के नाम से मशहूर इस अभिनेत्री को भारत की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. लोग आज भी उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ करते हैं. अभिनेत्री का असली नाम मीना कुमारी नहीं, बल्कि (Meena Kumari Real Name) 'महजबीन बानो' था. अपने 33 साल के करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्में की हैं. 

Madhubala

Madhubala
आज भी लोग मधुबाला की एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान दिया है. वह अपने दौर की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां (Madhubala Real Name) बेगम देहलवी था. हालांकि, लंबे समय तक उनके चाहने वाले उन्हें उनके नाम की वजह से हिंदू ही समझते रहे.

Manyata Dutt

Maanayata Dutt
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने संजय दत्त से शादी करने से पहले फिल्मों में काम किया है. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख (Manyata Dutt Real Name) है.

Read More

जब बेटी के जन्म पर Mansoor Ali Khan Pataudi ने मचाया अस्पताल में हंगामा! Soha ने बताया वाकया

Arjun Kapoor: ये फिल्म थी अर्जुन कपूर की कमजोरी, बोले ‘जब तक देख न लूं, खाना नहीं खाता था'

क्या वाकई ड्रग्स लेती थीं Esha Deol? Hema Malini ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Mahesh Bhatt ने क्यों कहा Madhur Bhandarkar को 'मूर्ख'? 'Chandni Bar' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Advertisment
Latest Stories