Saina Nehwal love story
ताजा खबर: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने निजी जीवन में भी एक प्रेरणादायक यात्रा तय की है. 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाली और विश्व नंबर 1 बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना तीन बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. लेकिन हाल ही में उनके निजी जीवन में आई एक बड़ी खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है.
ट्रेनिंग कैंप में हुई पहली मुलाकात
/mayapuri/media/post_attachments/public/incoming/aj96xb/article69808577.ece/alternates/FREE_1200/5_Premier_Badminton_League_players-400824.jpg)
साइना और पारुपल्ली कश्यप की पहली मुलाकात एक ट्रेनिंग कैंप में हुई थी. दोनों ही बैडमिंटन खिलाड़ी थे, और जल्दी ही उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई. साल 2005 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. एक साथ टूर्नामेंट्स में जाना, ट्रेनिंग करना और एक-दूसरे के लिए हमेशा सपोर्ट सिस्टम बन जाना — इन सबने उनके रिश्ते को मजबूत किया.
व्यस्त शेड्यूल में भी निभाया रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/images/posts/2025/Sports-Yaari-2025-07-14T082402-891-318510.jpg)
दोनों के करियर पीक पर थे, और रोमांटिक डेट्स के लिए शायद ही कभी समय निकलता था. लेकिन उन्होंने हमेशा एक-दूसरे को प्राथमिकता दी. जब भी मौका मिलता, वे एक शांत जगह पर समय बिताने की कोशिश करते थे. उनका रिश्ता न सिर्फ गहरा था, बल्कि एक-दूसरे के प्रति विश्वास और सम्मान से भरा हुआ भी था.
शादी की तारीखें टलती रहीं
/mayapuri/media/post_attachments/webstories/uploads/2025/07/1-2025-07-53b76bdee0e7ad2a9f849e7581f8d1e3-103841.png)
साल 2012 में दोनों ने शादी का मन बना लिया था, लेकिन साइना के गेम्स और लगातार प्रतियोगिताओं के चलते उनकी शादी की तारीखें बार-बार टलती रहीं. एक समय पर उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में भी सोचा था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए वे उस निर्णय को नहीं ले सके.
13 साल के रिलेशनशिप के बाद हुई शादी
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025719413363148991000-598983.webp)
आखिरकार, 13 साल तक डेट करने के बाद, 16 दिसंबर 2018 को साइना और कश्यप ने एक बेहद निजी समारोह में शादी कर ली. शादी की पहली तस्वीर साझा करते हुए साइना ने लिखा था — “Best match of my life #justmarried.” उस दिन साइना हल्के नीले रंग की लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि कश्यप गुलाबी कुर्ते और सफेद पायजामे में शानदार दिखे.
सात साल बाद टूटा रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025719413372349043000-369164.webp)
हालांकि सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन 13 जुलाई 2025 को साइना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने अलगाव की घोषणा कर दी. उन्होंने लिखा:“कभी-कभी ज़िंदगी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है. लंबे विचार-विमर्श के बाद हमने यह फैसला लिया है कि अब हम अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. हम एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और चिकित्सा का चयन कर रहे हैं. इन यादों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. कृपया हमारी निजता का सम्मान करें.”
Read More
The Family Man 3: Manoj Bajpayee ने "द फैमिली मैन 3" की रिलीज पर दिया अपडेट
Kangana Ranaut On Politics: "न सम्मान मिलता है, न अधिकार", सांसद बनने पर फूटी कंगना की भड़ास
/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/saina-nehwal-announce-separation-2025-07-14-15-20-35.jpg)