Dil To Pagal Hai से लेकर DDLJ तक Shah Rukh की फिल्मे होगी दोबारा रिलीज
यशराज फिल्म्स 19 से 22 जनवरी तक नॉस्टेल्जिया फिल्म फेस्टिवल (Nostalgia Film Festival) मनाएगा. इस मौके पर शाहरुख खान की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है' और 'चक दे इंडिया' दोबारा रिलीज होंगी.