ईद और दीवाली धूमधाम से मनाता हूं- शाहरुख़ खान
जिस धूमधाम से हमारे घर पर ईद मनाई जाती है, उसी धूमधाम से हमारे घर दीवाली भी मनाई जाती है। मुझे याद है, इस बंगले (मन्नत) में हमने दीवाली के मौके पर गृहप्रवेश किया था। हालाँकि बंगले का रेनोवेशन अधूरा रह गया था, बंगले की पेंटिंग का काम अधूरा रह गया था, ग्रा