Shahrukh Khan-Priyanka Chopra Film

ताजा खबर: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी (Shahrukh Khan-Priyanka Chopra Film) को बड़े पर्दे पर भले ही कम बार देखा गया हो, लेकिन जब भी यह जोड़ी साथ आई है, उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. खासकर 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म 'डॉन' (Film don) और 2011 की 'डॉन 2' (Don 2) में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. शाहरुख के "जंगली बिल्ली" वाले डायलॉग्स आज भी फैंस के बीच पॉपुलर हैं. अब खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी एक बार फिर से 'डॉन 3' में नजर आ सकती है.

शाहरुख और प्रियंका की वापसी!

shahrukh khan priyanka chopra

बॉलीवुड में कई बार शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर (Shahrukh Khan Priyanka Chopra Affair) की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं. हालांकि दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन इनके बीच की ट्यूनिंग ऑनस्क्रीन ज़रूर कमाल की रही. अब दर्शकों की मांग और यादों को ताजा करने के लिए निर्देशक फरहान अख्तर ने एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान ने शाहरुख खान को 'डॉन 3' (Shahrukh Khan Don 3) में कैमियो रोल के लिए अप्रोच किया है, और किंग खान ने इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है.इतना ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा को भी एक बार फिर से फिल्म में 'रोमा' के किरदार में देखा जा सकता है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका रोल कैमियो होगा या फिल्म में उनका एक सशक्त किरदार देखने को मिलेगा.

रणवीर सिंह बनेंगे नया डॉन

ranveer singh

डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने जा रहे हैं रणवीर सिंह (Ranveer singh Don 3). पिछले साल जब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने इसकी घोषणा की थी, तब सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस फैसले की आलोचना की थी क्योंकि वो 'डॉन' के किरदार में शाहरुख खान (SRK) को ही देखना चाहते थे. ट्रोलिंग और आलोचनाओं के चलते फिल्म की शूटिंग में भी देरी हुई.लेकिन अब जब यह खबर सामने आई है कि शाहरुख खान फिल्म में एक कैमियो (Shahrukh Khan Cameo Roles) करेंगे और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वापसी भी संभव है, तो फैंस का उत्साह फिर से चरम पर है. इससे साफ है कि फरहान अख्तर इस फ्रेंचाइजी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं.

कृति सेनन भी होंगी फिल्म का हिस्सा

Kriti Sanon

खबरों के अनुसार, कृति सेनन (Kriti Sanon Upcoming film) को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया है. माना जा रहा है कि वह फिल्म में एक नई और दमदार फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी, जो रणवीर सिंह के किरदार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी.

फिल्म की शूटिंग और रिलीज

Don 3

डॉन 3 की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है और साल के अंत तक यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज (Don 3 Release date) की जाएगी. फिल्म को बड़े बजट और दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ तैयार किया जा रहा है

Read More

Ranveer Singh Car Collection:रणवीर सिंह ने खरीदी 4.57 करोड़ की इलेक्ट्रिक ह्यूमर EV 3X, जन्मदिन पर खुद को दिया शानदार तोहफा

Prajakta Koli :प्राजक्ता कोली बनीं TIME100 Creators लिस्ट 2025 में शामिल होने वाली पहली और एकमात्र भारतीय क्रिएटर

Aankhon Ki Gustakhiyan: Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर Karan Johar का भावुक पोस्ट, बताया नाम रखने का किस्सा

Rashmika Mandanna Upcoming Movie:Allu Arjun और Atlee की फिल्म में रश्मिका की एंट्री, बनने जा रही है इंडिया की ‘एवटार’ स्टाइल फिल्म

Advertisment