Advertisment

Aankhon Ki Gustakhiyan: Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर Karan Johar का भावुक पोस्ट, बताया नाम रखने का किस्सा

ताजा खबर: शनाया कपूर इन दिनों अपनी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. यह फिल्म उनकी बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री है,

New Update
Aankhon Ki Gustakhiyan: Karan Johar emotional post on Shanaya Kapoor debut film Aankhon Ki Gustakhiyan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: शनाया कपूर इन दिनों अपनी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. यह फिल्म उनकी बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री है, और दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की भी नजरें इस प्रोजेक्ट पर टिकी हुई हैं. इसी बीच फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने शनाया, उनके माता-पिता संजय कपूर और महीप कपूर को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा.

करण जौहर ने रखा था शनाया और जहान का नाम

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय कपूर, महीप कपूर और शनाया कपूर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,"मैं संजय और महीप को तीन दशकों से जानता हूं. मैंने उन्हें खुशी, सुकून, मुश्किलें और किस्मत की ऊंचाइयों में एक साथ देखा है. वे हमेशा तूफानों का सामना मुस्कुराकर और ह्यूमर के साथ करते आए हैं. एक ऐसा जोड़ा जिसे हर कोई प्यार करता है. उनके ब्रह्मांड के केंद्र हमेशा उनके बच्चे शनाया और जहान रहे हैं… मजेदार बात यह है कि मैंने उनका नाम रखा है.”

इस खुलासे ने फैन्स को चौंका दिया कि शनाया और उनके भाई जहान का नाम करण जौहर ने रखा है. करण और कपूर परिवार के बीच की ये गहरी दोस्ती अब एक भावुक किस्से के रूप में सामने आई है.

शनाया की तारीफों के पुल

karan johar

करण ने शनाया की तारीफ करते हुए आगे लिखा,"उन्होंने अपने बच्चों को बेहद प्यार और परवाह के साथ पाला है. अब वो दिन आ गया है जब उनकी बेटी के सपनों को पंख लगने वाले हैं. शनाया एक असाधारण रूप से मेहनती लड़की है और उसने अपनी पहली फिल्म में दिल और जान लगा दी है. उसका काम खुद बोलेगा. शनाया, चमकती रहो… और फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है.”यह पोस्ट करण जौहर के उस स्नेह को दर्शाता है जो उन्होंने संजय-महीप और उनकी बेटी शनाया के लिए सालों से संजो कर रखा है.

फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में शनाया और विक्रांत मैसी की जोड़ी

Aankhon Ki Gustaakhiyan

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में विक्रांत एक दृष्टिहीन संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी.यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शकों को इस नई जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं, खासकर विक्रांत जैसे दमदार कलाकार के साथ शनाया की कैमिस्ट्री और अभिनय का इंतजार सभी को है.

करण जौहर की भावना और भरोसा

Karan Johar

करण जौहर इंडस्ट्री में ऐसे निर्देशक माने जाते हैं जो नए टैलेंट्स को लॉन्च करने में विश्वास रखते हैं. शनाया कपूर के प्रति उनका यह प्यार और भरोसा यह साबित करता है कि शनाया को लेकर उन्हें कितनी उम्मीदें हैं. उनके इस इमोशनल पोस्ट से यह भी जाहिर हुआ कि शनाया सिर्फ स्टारकिड नहीं, बल्कि मेहनती कलाकार भी हैं, जिन्होंने बिना शॉर्टकट लिए मेहनत से अपने डेब्यू की तैयारी की है.

 Aankhon Ki Gustaakhiyan movie | Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Trailer | aankhon ki gustaakhiyan release date | shanaya kapoor 

Read More

Rashmika Mandanna Upcoming Movie:Allu Arjun और Atlee की फिल्म में रश्मिका की एंट्री, बनने जा रही है इंडिया की ‘एवटार’ स्टाइल फिल्म

Patralekhaa and Rajkummar Rao announce pregnancy :राजकुमार और पत्रलेखा बनने वाले हैं माता-पिता, इंस्टाग्राम पोस्ट से किया बेबी अनाउंसमेंट

Film Ramayana: Ranbir kapoor क्यों बने रामायण के राम? Mukesh Chhabra ने बताई बड़ी वजह

Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में मेकर्स ने इस क्रिकेटर की एक्स-वाइफ को किया अप्रोच

#karan johar #shanaya kapoor #Aankhon Ki Gustaakhiyan movie #Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Trailer #Aankhon Ki Gustaakhiyan #aankhon ki gustaakhiyan release date
Advertisment
Latest Stories