Ajay Devgn और आर माधवन की फिल्म Shaitaan पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
Shaitaan: अजय देवगन (Ajay Devgn) की हॉरर थ्रिलर शैतान (Shaitaan) को रिलीज होने में महज 2 दिन बाकी हैं. वहीं सेंसर बोर्ड (CBFC) ने अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म को कुछ बदलावों के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.