Shanaya Kapoor First film

ताजा खबर: बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी है. हम बात कर रहे हैं संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की, जिन्होंने फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" से अपना डेब्यू किया है. यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी “The Eyes Have It” पर आधारित है. शनाया की पहली फिल्म में उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी भी नजर आए हैं.

स्टार परिवार से हैं शनाया कपूर (Shanaya kapoor family)

शनाया का जन्म 1999 में हुआ और वह बॉलीवुड के एक बेहद प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा सुरिंदर कपूर एक सफल फिल्म निर्माता थे. उनके चाचा अनिल कपूर और बोनी कपूर भी फिल्म जगत के नामी चेहरे हैं. उनके कजिन्स में सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, रिया कपूर, मोहित मारवाह और अंशुला कपूर जैसे नाम शामिल हैं.

फिल्मों से पहले पढ़ाई और निर्देशन (Shanaya Kapoor education)

shanaya

शनाया ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के Ecole Mondiale World School से की. इसके बाद उन्होंने लंदन की University School of Management Studies से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. फिल्मों में आने से पहले शनाया ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा. वह साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म “गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.

डेब्यू से पहले नजर आई थीं नेटफ्लिक्स शो में (Shanaya Kapoor First film)

Abhay Verma And Shanaya Kapoor To Star In Shujaat Saudagar upcoming film (7)

साल 2021 में शनाया नेटफ्लिक्स के चर्चित रियलिटी शो “Fabulous Lives of Bollywood Wives” में नजर आई थीं, जिसमें उनकी मां महीप कपूर भी शामिल थीं. इस शो के जरिए शनाया को दर्शकों के सामने पेश किया गया और तभी से उनका डेब्यू काफ़ी चर्चाओं में रहा.

करण जौहर की फिल्म से डेब्यू होना था, लेकिन...

Shanaya Kapoor to Make Her Bollywood Debut Opposite Vikrant Massey (6)

शनाया को पहले करण जौहर की फिल्म “बेधड़क” से लॉन्च किया जाना था, जिसमें उनके साथ गुरफतेह पीरजादा नजर आने वाले थे. लेकिन यह प्रोजेक्ट किन्हीं कारणों से रुक गया. इसके बाद शनाया ने निर्देशक संतोष सिंह की फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” से बॉलीवुड में कदम रखा.

मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट (Shanaya Kapoor modeling)

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (3)

शनाया कपूर फैशन की दुनिया में भी जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया है और कई बड़ी कंपनियों जैसे Dot & Key Skincare, Madame Fragrances, Miraggio और Naturali की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

डेटिंग की खबरें भी रहीं चर्चा में (Shanaya Kapoor boyfriend)

shanaya kapoor boyfriend

शनाया कपूर के डेब्यू से पहले उनकी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा रही. खबरें हैं कि वह बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं. करण एक हाई-एंड ज्वेलरी ब्रांड Kothari Fine Jewels के मालिक अविनाश कोठारी के बेटे हैं. दोनों कॉलेज स्वीटहार्ट्स माने जाते हैं और कई मौकों पर साथ देखे भी गए हैं.

शनाया का सपना हुआ पूरा

shanaya kapoor

शनाया ने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा था, “यह एक सपना है जो अब जाकर पूरा हुआ है. जब मैं खुद को स्क्रीन पर देखती हूं तो यकीन नहीं होता कि मैं अब एक अभिनेत्री बन गई हूं.” शनाया कपूर ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि मेहनती कलाकार भी हैं.

Read More

TV Actresses Negative Roles:टीवी की इन अभिनेत्रियों ने विलेन बनकर जीता दर्शकों का दिल, निगेटिव रोल से बनाई खास पहचान

Ronit Roy:"बेबो का फोन आया..." Saif Ali Khan की सुरक्षा में उतरे रोनित रॉय का बड़ा खुलासा

Patralekha Pregnant:पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, Rajkumar Rao की तारीफ में कही ये बात

Priyanka Chopra Movie Heads Of state:प्रियंका चोपड़ा और Panchayat के प्रधान जी का मजेदार वीडियो वायरल, लौकी की फरमाइश से फैंस हुए लोटपोट!

Advertisment