Shanaya Kapoor Birthday: स्टारकिड से उभरती स्टार बनने तक का सफर
ताजा खबर: आज बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस शनाया कपूर अपना जन्मदिन मना रही हैं. कपूर परिवार की इस ग्लैमरस बेटी ने बहुत कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान ...
ताजा खबर: बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी है. हम बात कर रहे हैं संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की, जिन्होंने फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" से अपना डेब्यू किया है. यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी “The Eyes Have It” पर आधारित है. शनाया की पहली फिल्म में उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी भी नजर आए हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2024/12/24/shanaya-kapoor-6.jpg)
शनाया का जन्म 1999 में हुआ और वह बॉलीवुड के एक बेहद प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा सुरिंदर कपूर एक सफल फिल्म निर्माता थे. उनके चाचा अनिल कपूर और बोनी कपूर भी फिल्म जगत के नामी चेहरे हैं. उनके कजिन्स में सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, रिया कपूर, मोहित मारवाह और अंशुला कपूर जैसे नाम शामिल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025719212451945919000-419694.webp)
शनाया ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के Ecole Mondiale World School से की. इसके बाद उन्होंने लंदन की University School of Management Studies से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. फिल्मों में आने से पहले शनाया ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा. वह साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म “गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/k11lGraPOn1KyY7zJFBA.jpg)
साल 2021 में शनाया नेटफ्लिक्स के चर्चित रियलिटी शो “Fabulous Lives of Bollywood Wives” में नजर आई थीं, जिसमें उनकी मां महीप कपूर भी शामिल थीं. इस शो के जरिए शनाया को दर्शकों के सामने पेश किया गया और तभी से उनका डेब्यू काफ़ी चर्चाओं में रहा.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/10/DlnrSHd7DG9y8CPxm805.jpg)
शनाया को पहले करण जौहर की फिल्म “बेधड़क” से लॉन्च किया जाना था, जिसमें उनके साथ गुरफतेह पीरजादा नजर आने वाले थे. लेकिन यह प्रोजेक्ट किन्हीं कारणों से रुक गया. इसके बाद शनाया ने निर्देशक संतोष सिंह की फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” से बॉलीवुड में कदम रखा.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/28/shanaya-kapoor-photo-116614-2025-06-28-23-09-29.jpg)
शनाया कपूर फैशन की दुनिया में भी जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया है और कई बड़ी कंपनियों जैसे Dot & Key Skincare, Madame Fragrances, Miraggio और Naturali की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025719212460345963000-156911.webp)
शनाया कपूर के डेब्यू से पहले उनकी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा रही. खबरें हैं कि वह बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं. करण एक हाई-एंड ज्वेलरी ब्रांड Kothari Fine Jewels के मालिक अविनाश कोठारी के बेटे हैं. दोनों कॉलेज स्वीटहार्ट्स माने जाते हैं और कई मौकों पर साथ देखे भी गए हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/NNeQMM5qzr4Pro0mYyq8.jpg)
शनाया ने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा था, “यह एक सपना है जो अब जाकर पूरा हुआ है. जब मैं खुद को स्क्रीन पर देखती हूं तो यकीन नहीं होता कि मैं अब एक अभिनेत्री बन गई हूं.” शनाया कपूर ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि मेहनती कलाकार भी हैं.
Ronit Roy:"बेबो का फोन आया..." Saif Ali Khan की सुरक्षा में उतरे रोनित रॉय का बड़ा खुलासा
Patralekha Pregnant:पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, Rajkumar Rao की तारीफ में कही ये बात
ताजा खबर: आज बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस शनाया कपूर अपना जन्मदिन मना रही हैं. कपूर परिवार की इस ग्लैमरस बेटी ने बहुत कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान ...