Shark Tank India kids clothing brand

ताजा खबर: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India Season 5) के पहले एपिसोड ने दर्शकों को एक प्रेरणादायक कहानी से रूबरू कराया. लखनऊ के उद्यमी रवि कुमार गुप्ता अपनी 5 साल की बेटी के साथ बच्चों के कपड़ों का ब्रांड ‘गूगली वूगली’ (Guugly Wuugly pitch)लेकर शो में पहुंचे. उन्होंने कंपनी में 5% हिस्सेदारी के बदले 50 लाख रुपये की मांग की, जिससे उनके बिजनेस का वैल्यूएशन करीब 10 करोड़ रुपये रखा गया.

Read More: वर्ल्ड कप के बाद नई चुनौती: सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल से परेशान प्रतीका रावल

बेटी की जरूरत से जन्मा बिजनेस आइडिया (Guugly Wuugly kids apparel brand)

रवि (Ravi Kumar Gupta entrepreneur) ने बताया कि अपनी बेटी के लिए अच्छे, टिकाऊ और किफायती कपड़े ढूंढते समय उन्हें काफी परेशानी होती थी. सस्ते कपड़े कुछ धुलाइयों में खराब हो जाते थे और महंगे कपड़े बच्चे जल्दी बड़े होने के कारण ज्यादा दिन नहीं चलते थे. इसी समस्या से प्रेरित होकर उन्होंने ‘From a parent to a parent’ टैगलाइन के साथ यह ब्रांड शुरू किया. आज उनका ब्रांड 25,000 से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच चुका है और 1 से 12 साल के बच्चों के लिए कपड़े बनाता है.

आंकड़ों ने बढ़ाई शार्क्स की चिंता (Shark Tank India kids clothing brand)

हालांकि कहानी जितनी भावुक थी, बिजनेस के आंकड़े उतने ही चिंता पैदा करने वाले थे. रवि ने बताया कि उनका कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट लगभग 550 रुपये है, जबकि औसतन एक ऑर्डर की वैल्यू करीब 1100 रुपये है. इसके बावजूद कंपनी फिलहाल घाटे में चल रही है.उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अब तक 80 से 90 लाख रुपये इस बिजनेस में लगाए हैं, जिसके लिए उन्होंने घर गिरवी रखा और परिवार के सोने के गहने तक बेच दिए.

Read More: एक्ट्रेस, डांसर और प्रोड्यूसर: सुप्रिया पाठक कपूर की मल्टीटैलेंटेड पहचान

रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन मुनाफा नहीं (Ravi Gupta Shark Tank India)

रवि ने अपने फाइनेंशियल आंकड़े साझा करते हुए बताया कि:

  • 2022-23 में रेवेन्यू: ₹2.98 लाख

  • 2023-24 में रेवेन्यू: ₹37 लाख

  • 2024-25 में रेवेन्यू: ₹92 लाख

मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में ही उनका टर्नओवर ₹96 लाख पहुंच चुका है और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक यह ₹2 से ₹2.5 करोड़ तक पहुंच जाएगा. लेकिन इसके बावजूद कंपनी का EBITDA -28% होने के कारण शार्क्स ने निवेश को लेकर कदम पीछे खींच लिए.

शार्क्स की राय: तारीफ भी, सलाह भी (Shark Tank India emotional pitch)

शो में मौजूद नमिता थापर, कुणाल बहल, अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल सभी ने रवि की ईमानदारी और मेहनत की सराहना की, लेकिन बिजनेस मॉडल को लेकर चिंता जताई.नमिता और कुणाल ने यह कहते हुए डील से बाहर होने का फैसला किया कि ब्रांड का कोई मजबूत USP नजर नहीं आता. अमन गुप्ता ने भावुक होकर कहा कि रवि एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन उन्हें इस बिजनेस को छोड़ने पर भी सोचने की जरूरत है.

मोहित यादव की कहानी ने बदला माहौल (kids fashion startup India)

सबसे खास पल तब आया जब नए शार्क मोहित यादव ने अपनी संघर्ष भरी कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने भी करियर की शुरुआत बच्चों के कपड़ों के बिजनेस से की थी, जो असफल रहा. इसके बाद Minimalist ब्रांड शुरू करने के लिए उन्होंने घर गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये का लोन लिया था.
मोहित ने कहा, “मुझे डर था कि कहीं मेरा परिवार घर से भी हाथ न धो बैठे, लेकिन आज वही फैसला मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बना.”

Read More: डांस क्वीन से फिटनेस आइकन तक, बिपाशा बासु का शानदार सफ़र

निवेश नहीं मिला, लेकिन मिला हौसला (Shark Tank India new season)

हालांकि रवि को शो में कोई डील नहीं मिली, लेकिन जाते वक्त उन्हें जो मिला, वह किसी निवेश से कम नहीं था. अमन गुप्ता और मोहित यादव ने उनसे बाहर मिलने का वादा किया और कहा कि वे उन्हें ब्रांडिंग और बिजनेस स्ट्रैटेजी में मार्गदर्शन देंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर कुछ महीनों में बिजनेस संभल जाता है, तो भविष्य में निवेश पर दोबारा बातचीत हो सकती है.

FAQ

Q1. ‘गूगली वूगली’ क्या है?

‘गूगली वूगली’ बच्चों के कपड़ों का ब्रांड है, जो 1 से 12 साल तक के बच्चों के लिए किफायती और टिकाऊ कपड़े बनाता है.

Q2. इस ब्रांड के फाउंडर कौन हैं?

इसके फाउंडर रवि कुमार गुप्ता हैं, जो लखनऊ से हैं.

Q3. रवि शार्क टैंक में क्या मांग लेकर आए थे?

उन्होंने 50 लाख रुपये के बदले 5% इक्विटी मांगी थी, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन करीब 10 करोड़ रुपये रखी गई थी.

Q4. ‘गूगली वूगली’ शुरू करने का आइडिया कैसे आया?

रवि को अपनी बेटी के लिए अच्छी क्वालिटी के लेकिन सस्ते कपड़े नहीं मिल पा रहे थे. इसी समस्या से प्रेरित होकर उन्होंने यह ब्रांड शुरू किया.

Q5. अब तक ब्रांड का प्रदर्शन कैसा रहा है?

नवंबर 2022 से अब तक ब्रांड ने 25,000 से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस दी है और रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है.

Read More: संक्रांति से पहले तेलुगु सिनेमा में महाक्लैश, चिरंजीवी, रवि तेजा और नवीन पोलिशेट्टी होंगे आमने-सामने

Shark Tank India Judge

Advertisment