ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्मी एक्टिविटी नहीं, बल्कि एक संवेदनशील मुद्दे पर उनका संयमित रवैया है. दरअसल, हाल ही में वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं. इसी दौरान जब उनसे मराठी भाषा विवाद पर राय मांगी गई, तो उन्होंने बड़े ही शांत और समझदारी भरे अंदाज में जवाब देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
शिल्पा ने विवाद पर चुप्पी साधी
/mayapuri/media/post_attachments/thumb/width-640,height-480,imgsize-38898,resizemode-75,msid-100842896/magazines/panache/happy-birthday-shilpa-shetty-5-yoga-poses-by-dhadkan-of-b-town-that-are-secret-to-her-fitness-at-48/shilpa-shetty-850442.jpg)
मुंबई में हुए इस इवेंट में जब शिल्पा शेट्टी से मराठी भाषा विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं महाराष्ट्र की लड़की हूं. आज हम फिल्म केडी की बात कर रहे हैं. अगर आप किसी और विवाद के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं उसे बढ़ावा नहीं दे सकती." शिल्पा के इस जवाब से साफ जाहिर होता है कि वह किसी भी राजनीतिक या सामाजिक विवाद में घसीटे जाने के पक्ष में नहीं हैं.
संजय दत्त ने शिल्पा का साथ दिया
/mayapuri/media/post_attachments/images/article/article287916-916288.jpg)
इवेंट में शिल्पा शेट्टी के साथ मौजूद उनके सह-कलाकार संजय दत्त भी इस मुद्दे पर शांत दिखाई दिए. जब शिल्पा ने जवाब दिया, तो संजय दत्त सिर्फ मुस्कुराए और किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचते नजर आए. दोनों कलाकारों ने दिखा दिया कि कैसे एक संवेदनशील मुद्दे पर संयम बनाए रखा जा सकता है.
क्या है मराठी भाषा विवाद?
/undefined?v=1745561665&width=1500)
मराठी भाषा विवाद तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने का आदेश जारी किया. इस फैसले के खिलाफ राज्य के कई भाषा समर्थक समूहों और विपक्षी दलों ने तीव्र विरोध दर्ज किया. उनका मानना था कि यह फैसला मराठी भाषा की स्थिति को कमजोर कर सकता है. हालांकि, विरोध के बाद राज्य सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा, लेकिन इस विषय पर बहस और बयानबाजी अब भी जारी है.
फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में शिल्पा की दमदार वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/169bf3ed8ea1ccebe551aee57190dcfb_0-454418.jpg)
विवाद से इतर बात करें शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म की, तो वह जल्द ही ‘केडी: द डेविल’ में नजर आने वाली हैं. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में उनके साथ ध्रुव सर्जा, संजय दत्त, रीशमा नानैया, रमेश अरविंद और रविचंद्रन जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का टीजर 10 जुलाई को जारी किया गया था, जो कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुआ.टीजर में दिखाया गया ग्राफिक्स और एक्शन देखकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और पुलिस के टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें शिल्पा शेट्टी का किरदार भी अहम बताया जा रहा है.
शिल्पा का संतुलित दृष्टिकोण
/mayapuri/media/post_attachments/img/popcorn/profile_photos/shilpa-shetty-20241114174957-7-814072.jpg)
शिल्पा शेट्टी का यह रवैया दर्शाता है कि वह केवल एक अभिनेत्री नहीं हैं, बल्कि एक जिम्मेदार सार्वजनिक हस्ती भी हैं, जो संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर प्रतिक्रिया देती हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि फिल्म को मराठी में डब करने की जरूरत पड़ी, तो उसे जरूर किया जाएगा. इससे यह भी साफ हो गया कि शिल्पा राज्य की सांस्कृतिक भावनाओं का पूरा सम्मान करती हैं.
Shilpa shetty, shilpa shetty on marathi language row, shilpa shetty controversy, shilpa shetty new film, kd the devil, sanjay dutt, multilingual film, shilpa shetty marathi
Read More
kapil sharma cafe attacked: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां, बब्बर खालसा के आतंकी ने ली जिम्मेदारी, जांच शुरू
Movies Shown Physically Challenged Character:'ब्लैक' से 'फना' तक, जब रिश्तों ने शारीरिक सीमाओं को दी मात
Allu Arjun Upcoming Film: Deepika Padukone-अल्लू अर्जुन की फिल्म में हॉलीवुड की एंट्री! Atlee ला रहे हैं इस हॉलीवुड एक्टर को विलेन बनाकर\
Bollywood Celebs Started Their Career From Television: टीवी से शुरू होकर बॉलीवुड पर छा गए ये सितारे, आज हर दिल पर करते हैं राज