Shilpa Shirodkar- Sachin Tendulkar dating
ताजा खबर: मनोरंजन जगत में सितारों की कहानियां जितनी रंगीन होती हैं, उतनी ही उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर अफवाहें भी जोर पकड़ती हैं. 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को लेकर भी एक समय खूब चर्चा थी कि उनकी दोस्ती भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से खास है. अफवाहें इतनी बढ़ गई थीं कि दोनों के संबंधों को "रिलेशनशिप" का तड़का तक लगा दिया गया. हाल ही में शिल्पा ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है और हर तरह की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.
कैसे शुरू हुई थीं अफवाहें?
शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर की शुरुआत में ही कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बनीं और उनके साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ गई थी. फिल्म 'हम' की शूटिंग के दौरान शिल्पा की मुलाकात पहली बार सचिन तेंदुलकर से हुई थी. दरअसल, शिल्पा के कजिन भाई और सचिन, मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में एक ही परिसर में रहते थे और साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे. इसी वजह से शिल्पा और सचिन की जान-पहचान हुई थी.शिल्पा ने अपने हालिया इंटरव्यू में रेड एफएम से बातचीत में बताया, "जब मैं 'हम' फिल्म कर रही थी, तब पहली बार सचिन से मुलाकात हुई थी, क्योंकि मेरे कजिन भाई और सचिन एक ही जगह रहते थे. वहीं दोनों क्रिकेट खेलते थे और यहीं से हमारी पहचान हुई थी."
सचिन पहले से ही अंजलि को डेट कर रहे थे
शिल्पा ने साफतौर पर कहा, "सचिन उस दौरान पहले से ही अंजलि के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन ये बात पब्लिक को नहीं पता थी. हम सब दोस्त थे, इसलिए हमें ये बात पता थी. दरअसल, जब कोई एक्ट्रेस किसी क्रिकेटर से मिलती है, और सामने वाला अगर सचिन तेंदुलकर हो, तो अफवाहों को हवा देने में ज्यादा देर नहीं लगती. मैंने उनसे बस एक बार मुलाकात की थी."सचिन और अंजलि तेंदुलकर की शादी को सालों हो चुके हैं और उनका पारिवारिक जीवन काफी खुशहाल है. वहीं, शिल्पा शिरोडकर भी एक यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर घर-गृहस्थी बसा चुकी हैं और उनकी एक बेटी भी है.
सचिन ने भी अफवाहों का किया था खंडन
पिछले दिनों इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जब सचिन से पूछा गया कि आपके बारे में सुनी गई सबसे बेवकूफी वाली बात क्या थी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मुझे ये सुनकर हैरानी हुई कि मैं और शिल्पा डेट कर रहे हैं, जबकि हम एक-दूसरे को ठीक से जानते तक नहीं थे." सचिन का यह बयान यह साफ करता है कि यह महज मीडिया और लोगों की कल्पना थी.छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से छाप छोड़ने वाली शिल्पा ने हाल ही में बिग बॉस 18 में भाग लेकर फिर से चर्चाएं बटोरीं. वहां भी उन्होंने अपने बेबाक अंदाज और सरल स्वभाव से दर्शकों का दिल जीता. शिल्पा अब खुद को फैमिली और निजी ज़िंदगी में व्यस्त रखती हैं और मीडिया में चलने वाली अफवाहों को कोई तवज्जो नहीं देतीं.
Read More
Shahrukh Khan: इस अंधविश्वास के चलते हर बार हिट होती हैं शाहरुख खान की फिल्में!
Salman Khan Security: धमकियों से नहीं, फैंस की दीवानगी से परेशान होकर सलमान ने उठाया बड़ा कदम