sonakshi sinha instagram

ताजा खबर: Sonakshi Sinha : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ दुबई और अबू धाबी ट्रिप पर हैं. कपल ने अबू धाबी की मशहूर शेख जायद मस्जिद का दौरा किया, जहां की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं. लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने उन्हें जूते पहनकर मस्जिद में जाने को लेकर ट्रोल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने शालीनता के साथ जवाब देकर सभी की तारीफ बटोरी.

Read More :Bigg Boss 19 Elimination: ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हुआ घर का मास्टरमाइंड! फैंस हैरान

शांति और सुकून की तलाश में पहुंचीं सोनाक्षी (Sonakshi Sinha)

Found a little sukoon, right here in Abu Dhabi! ✨🕌@visitabudhabi #InAbuDhabi #ad (3)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह और जहीर इकबाल मस्जिद के बाहर खड़े नजर आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“थोड़ा सा सुकून मिला, यहीं अबू धाबी में!”इन तस्वीरों में सोनाक्षी ने हरे और सफेद रंग का खूबसूरत प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा पहना था और सिर पर हरे दुपट्टे से खुद को ढका हुआ था. वहीं, जहीर ने काली शर्ट और हरे रंग की ट्राउज़र पहनी थी. दोनों बेहद खुश और शांत नजर आ रहे थे.

Read More: Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर फैंस का जुनून चरम पर, रातभर ‘जलसा’ के बाहर चला सेलिब्रेशन

ट्रोल ने उठाया सवाल

Found a little sukoon, right here in Abu Dhabi! ✨🕌@visitabudhabi #InAbuDhabi #ad (2)

एक यूजर ने सोनाक्षी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा —“जूते पहनकर मस्जिद में जाना बहुत बड़ा गुनाह है.”हालांकि, सोनाक्षी ने इस ट्रोल को बिल्कुल सही तरीके से जवाब दिया और स्थिति स्पष्ट की.

सोनाक्षी का करारा जवाब

Found a little sukoon, right here in Abu Dhabi! ✨🕌@visitabudhabi #InAbuDhabi #ad (1)

एक्ट्रेस ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा “इसीलिए जूतों के साथ अंदर नहीं गए. ध्यान से देखो, मस्जिद के बाहर ही हैं हम. अंदर जाने से पहले उन्होंने हमें जूते रखने की जगह दिखाई और उतार दिए. इतना तो हमें भी आता है. चलिए, अब आगे बढ़िए.”सोनाक्षी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने उनकी शालीनता, समझदारी और तर्कसंगत रवैये की जमकर सराहना की.

Found a little sukoon, right here in Abu Dhabi! ✨🕌@visitabudhabi #InAbuDhabi #ad

Read More: Rashmika Mandanna ने दिखाई सगाई की रिंग, विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर लगा पक्का ठप्पा?

FAQ

प्रश्न 1. सोनाक्षी सिन्हा किस विवाद में फंस गई हैं?

उत्तर: सोनाक्षी सिन्हा को अबू धाबी की शेख जायद मस्जिद में जूते पहनकर फोटो खिंचवाने के आरोप में ट्रोल किया गया था.

प्रश्न 2. क्या सोनाक्षी सच में मस्जिद के अंदर जूते पहनकर गई थीं?

उत्तर: नहीं, सोनाक्षी ने साफ किया कि वह मस्जिद के अंदर नहीं गईं थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने जूते बाहर ही उतार दिए थे और फोटो मस्जिद के बाहर की ली गई थी.

प्रश्न 3. सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल को क्या जवाब दिया?

उत्तर: सोनाक्षी ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा, “इतना तो हमें भी आता है, जूतों के साथ अंदर नहीं गए. ध्यान से देखो, मस्जिद के बाहर हैं हम.”

प्रश्न 4. सोनाक्षी सिन्हा ने अबू धाबी क्यों विज़िट किया था?

उत्तर: सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी गई थीं. उन्होंने वहां शेख जायद मस्जिद का दौरा किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं.

प्रश्न 5. सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी कब हुई थी?

उत्तर: सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी 23 जून 2024 को मुंबई में एक निजी समारोह में हुई थी.

Read More: Dostana 2 Cast Reboot:‘दोस्ताना 2’ में नई जोड़ी की एंट्री! जान्हवी कपूर की जगह अब दिखेंगी ये एक्ट्रेस

Advertisment